Dil-Luminati टूर के बीच दिलजीत दोसांझ को बड़ा झटका! सेंसर बोर्ड ने बढ़ाई मुश्किलें, इस फिल्म में लगाने होंगे 120 कट्स
Diljit Dosanjh इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वो देश के अलग-अलग हिस्सों में म्यूजिक कॉन्सर्ट करने वाले हैं. 26 अक्टूबर को उनका पहला शो होगा, जिसके लिए महंगी-महंगी टिकट्स बिक रही हैं. Dil-Luminati को लेकर पूरे देश में माहौल सेट है. हालांकि, इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ के खाते में कई बड़ी फिल्में भी हैं. वो ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक में उनका किरदार निभा रहे हैं. ‘पंजाब 95’ की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. दरअसल CBFC और मेकर्स के बीच एक लड़ाई चल रही है. फिल्म में पहले ही CBFC ने 85 कट की मांग की थी. हालांकि, रिवाइजिंग कमिटी के रिव्यू के बाद अब फिल्म में 120 कट्स लगाने की डिमांड की गई है.
फिल्म को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हाल ही में मिड डे की एक रिपोर्ट सामने आई थी. इसी के साथ कुछ और बदलाव की मांग भी की गई है. फिल्म में ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा का नाम बदलने को कहा गया है. CBFC ने मेकर्स को सुझाव भी दिया है कि कैरेक्टर का नाम बदलकर सतलुज रखा जा सकता है. इस नाम के पीछे की वजह है नदी.
दिलजीत दोसांझ की बढ़ी मुश्किलें!
हाल ही में आई रिपोर्ट से पता लगा कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इस बदलाव पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि जिनपर बायोपिक बन रही है, वो सिख समुदाय में सम्मानित व्यक्ति हैं. ऐसे में उनका नाम बदलना गलत होगा. फिल्म में उनकी कहानी दिखाई जाएगी. पंजाब विद्रोह के दौरान लापता हुए लड़कों की हत्या की जांच कर रहे जसवंत सिंह खालरा की जिंदगी पर बेस्ड यह फिल्म लंबे वक्त से अटकी हुई है. इसके अलावा CBFC ने मेकर्स से रिक्वेस्ट की है कि फिल्म का नाम दोबारा रखा जाए. उनका कहना है कि ‘पंजाब 95’ बदल दिया जाना चाहिए.
जो फिल्म का टाइटल है, उसी साल खालरा लापता हो गए थे. सेंसर बोर्ड ने चिंता जताते हुए कहा कि लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं. इसके अलावा कई सीन्स को उड़ाने के लिए कहा गया है, जिसमें गुरबानी वाला हिस्सा है. वहीं मेकर्स को कहा गया है कि वो तमाम हिस्से फिल्म से हटा दिए जाए, जिसमें पंजाब और जिला Tarn Taran मेंशन किया गया है. इतना ही नहीं कनाडा और यूके वाले रेफरेंस को भी उड़ाने के लिए कहा गया है.