Diljit Dosanjh के आगे न सारा अली खान टिक पाईं, न ही टिक पाए पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज
साल 2024 का आधे से थोड़ा ज़्यादा समय बीत चुका है. बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और अजय देवगन सरीखे बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में पिट चुकी हैं. ‘मुंज्या’, ‘महाराजा’ और ‘क्रू’ जैसी छोटी फिल्मों ने बढ़िया कमाई करके सबको चौंकाया. यानी जनता अब कंटेन्ट प्रधान फिल्में ज़्यादा पसंद कर रही है.
OTT पर इस साल ऐसी फिल्मों की भरमार रही. ‘चमकीला’ से लेकर ‘महाराज’ तक कई ऐसी फिल्में आईं, जिनको जनता ने खूब पसंद किया. कुछ ऐसी भी रहीं, जिन्हें पसंद नहीं किया गया, लेकिन बड़े नामों के सहारे इन्हें दर्शक मिल गए. आइए आज व्यूज के मामले में टॉपर रही फिल्मों पर बात करते हैं.
1. चमकीला
व्यूज: 1.29 करोड़
इस लिस्ट में पहली पिक्चर है दिलजीत दोसांज की ‘चमकीला’. इसे 1 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने नेटफ्लिक्स पर देखा. इस पिक्चर के गानों से लेकर दिलजीत की एक्टिंग तक को खूब सराहा गया. इस फिल्म के बाद सभी ने कहा: इम्तियाज़ अली इज बैक. ‘चमकीला’ के साथ परिणीति चोपड़ा का भी कमबैक हुआ. उनकी एक्टिंग को भी लोगों ने पसंद किया.
2. मर्डर मुबाकर
व्यूज: 1.22 करोड़
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है नेटफ्लिक्स पर आई पंकज त्रिपाठी की ‘मर्डर मुबारक’. इसे 1.22 करोड़ लोगों ने देखा. इस फिल्म में सारा अली खान भी उनके साथ थीं. करिश्मा कपूर की इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी हुई. डिम्पल कपाड़िया, टिस्का चोपड़ा और विजय वर्मा भी इस फिल्म में थे. ‘मर्डर मुबारक’ को लोगों ने खास पसंद नहीं किया. लेकिन बड़े-बड़े नामों के सहारे इस फिल्म ने दर्शक खूब जुटाए.
3. ऐ वतन मेरे वतन
व्यूज: 1.15 करोड़
सारा अली खान की एक और फिल्म इस लिस्ट में है. अमेजन प्राइम वीडियो पर आई ये फिल्म देखी भले ही 1 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने हो, लेकिन इसमें सारा की एक्टिंग को पसंद नहीं किया गया. इमरान हाशमी को लोगों ने सिरे से नकार दिया. पर फिल्म में दो बड़े नाम थे, इसलिए ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को दर्शक खूब मिले. और 2024 में OTT पर आई अब तक की फिल्मों में व्यूज के मामले में ये तीसरे नंबर पर रही.
4. महाराज
व्यूज: 1.06 करोड़
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘महाराज’ पर खूब विवाद हुआ. फिल्म को पहले बैन भी किया गया. फिर ये बैन हटा फिल्म रिलीज हुई. Netflix पर आई इस फिल्म को विवाद का फायदा हुआ. जुनैद की एक्टिंग को लोगों ने सराहा. फिल्म को बतौर क्राफ्ट भी काफी पसंद किया गया. आमिर अपने बेटे की डेब्यू फिल्म के परफॉरमेंस से काफी खुश होंगे.
5. पटना शुक्ला
व्यूज: 98 लाख
रवीना टंडन की दूसरी पारी को लोग खूब सराह रहे हैं. जब से OTT पर डेब्यू हुआ है, उनकी एक्टिंग को लेकर बात होने लगी है. ‘पटना शुक्ला’ भी एक ऐसी ही फिल्म है. इसे अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया था. हॉटस्टार पर आई इस फिल्म को 98 लाख लोगों ने देखा.
ये जून तक के आंकड़े हैं. कहने का मतलब है पहले 6 महीने में जिन फिल्मों को जितना देखा गया, उसके अनुसार ये लिस्ट तैयार की गई है. नंबर्स बॉलीवुड हंगामा से उठाए गए हैं. आपको इस साल आई कौन-सी फिल्में पसंद आईं, कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.