Direct-to-Mobile: क्या है D2M जिसकी मदद से बिना सिम कार्ड और इंटरनेट के मोबाइल पर वीडियो देख सकेंगे यूजर्स, जल्द होगा ट्रायल
आपने कभी सोचा है कि अगर आपके फोन में सिम न हो तो वो उसमें इंटरनेट या अन्य चीजें कैसे काम करेंगी? लेकिन जल्द ही ये वास्तविकता हो सकता है जब बिना सिम कार्ड या इंटरनेट कनेक्शन के आप वीडियो स्ट्रीम कर सकेंगे.
यह सब Direct to mobile की मदद से संभव हो पाएगा. सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने एक प्रसारण सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि घरेलू डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) टेक्नोलॉजी का जल्द ही ट्रायल होगा, जिसकी शुरुआथ 19 शहरों से होगी. इस उभरती टेक्नोलॉजी के लिए 470-582 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया जाएगा.
अभी चल रहा है ट्रायल
चंद्रा ने कहा कि वीडियो ट्रैफिक का 25-30 प्रतिशत डी2एम पर शिफ्ट होने से 5जी नेटवर्क की रुकावट दूर हो जाएगी, जिससे देश के डिजिटल विकास में तेजी आएगी और कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन का लोकतंत्रीकरण होगा. इससे करोड़ों लोगों को फायदा होगा. पिछले साल डी2एम तकनीक का परीक्षण करने के लिए परीक्षण (पायलट) परियोजना बेंगलूरु, कर्तव्य पथ और नोएडा में चलाई गई थी. चंद्रा ने बताया है कि D2M टेक्नोलॉजी उन घरों तक भी पहुंचेगी, जहां अभी तक टीवी भी नहीं पहुंची है. यह संख्या करीब 8-9 करोड़ की है. भारत में करीब 280 मिलियन घर हैं जिनमें से सिर्फ 190 मिलियन लोगों के घरों में ही टीवी है.