निर्देशक शंकर की बेटी ऐश्वर्या ने की सगाई, रोहित दामोदरन से दो साल पहले हुआ था तलाक
साउथ सिनेमा के स्टार निर्देशक शंकर अपनी अगली फिल्म ‘इंडियन 2’ को लेकर चर्चा में हैं। कमल हासन स्टारर यह फिल्म में जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले शंकर के घर में इस समय खुशियों का माहौल है।
हाल ही में शंकर की बड़ी बेटी ऐश्वर्या शंकर ने सगाई की है। ऐश्वर्या ने पिता शंकर के सहायक निर्देशक के तरुण कार्तिक के साथ शादी के बंधन में बधने का फैसला किया है। दोनों की सगाई की तस्वीर शंकर की छोटी बेटी अदिति ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
दरअसल, ऐश्वर्या शंकर की दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही है। इससे पहले जून 2021 में उन्होंने राज्य स्तरीय क्रिकेटर रोहित दामोदरन से शादी की थी। कोरोना काल होने की वजह से इस जोड़ी ने महाबलीपुरम के एक लक्जरी रिसॉर्ट में सादे समारोह में शादी रचाई थी। शादी में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और तमिल उद्योग के कई बड़े चेहरे समारोह में शामिल हुए थे।
शादी के कुछ समय बाद रोहित विवादों में घिर गए। एक 16 साल की लड़की ने क्रिकेट कोच थमराई कन्नन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था, जिसमें कथित तौर पर रोहित का नाम भी शामिल था। शंकर मई 2022 में बेटी की शादी के लिए फिल्म उद्योग को आमंत्रित कर एक भव्य रिसेप्शन की योजना बना रहे थे, लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने अचानक रिसेप्शन रद्द कर दिया। इसके बाद ऐश्वर्या और रोहित का तलाक हो गया।