चाय की छन्नी पर जमी गंदगी और कालापन चुटकियों में इस तरह हो जाएगा दूर, ये हैक्स आएंगे बेहद काम
हमारे देश में तो चाय हर किसी को पसंद है. यही कारण है कि हर घर में चाय बनती है. घर में बनी चाय को छानने के लिए छन्नी (Tea Strainer) का इस्तेमाल किया जाता है. लगातार इस छन्नी का इस्तेमाल होने से यह गंदी हो जाती है और काली पड़ जाती है. ऐसे में गंदी छन्नी कई बार मेहमानों के सामने शर्मिंदगी का कारण बन जाती है और इससे सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में इसे साफ रखना बेहद जरूरी हो जाता है. हालांकि, यह इतना आसान भी नहीं है क्योंकि काले दाग (Black Stains) छन्नी से निकालना काफी कठिन होता है. ऐसे में यहां दिए उपाय आपके काम को बेहद आसान बना सकते हैं. इनके इस्तेमाल से न सिर्फ छन्नी का कालापन दूर हो सकता है बल्कि छन्नी बिल्कुल नई जैसी लगने लगेगी.
चाय छन्नी का कालापन दूर करने का पहला उपाय
सबसे पहले काली पड़ी छन्नी को साफ करने के लिए डिशवॉश, स्क्रबर और नींबू का रस (Lemon Juice) लें.
अब किसी बर्तन में पानी को गर्म करें.
जब पानी उबलने लगे तो उसमें नींबू के रस को डालें.
अब गंदी छन्नी को इस गरम पानी में डालकर कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
इसके बाद डिशवॉश और स्क्रबर की मदद से इसे साफ करें. छन्नी बिल्कुल साफ हो जाएगी. उसका कालापन दूर हो जाएगा.
चाय छन्नी का कालापन दूर करने का दूसरा उपाय
सबसे पहले लिक्विड सोप, विनेगर और स्क्रबर लें.
अब अगर छन्नी लोहे की है तो उसे गैस पर सीधे ही गर्म करें.
इससे छन्नी की सारी गंदगी जलकर निकल जाएगी.
अब पानी और विनेगर (Vinegar) का घोल बनाएं.
इस घोल में छन्नी को कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
इसके बाद लिक्विड सोप और स्क्रबर की मदद से छन्नी को अच्छी तरह साफ कर लें. यह नई जैसी चमकने लगेगी.