सप्ताह में सभी मंदिरों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें जिलाधिकारी: Chief Minister Shinde

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे राज्य के सभी मंदिरों में सफाई अभियान चलाएं और सुनिश्चित करें कि 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले एक सप्ताह के भीतर बदलाव ‘‘दिखाई दे।’’

शिंदे ने रविवार को यहां अपने आधिकारिक आवास पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश दिए।
शिंदे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिरों को साफ रखने का आह्वान किया है।

महाराष्ट्र में जिलाधिकारियों को सभी मंदिरों में सफाई अभियान चलाना चाहिए और उन्हें ‘इलेक्ट्रिक लाइट’ से सजाना चाहिए। बदलाव एक सप्ताह के भीतर नजर आना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले की जिला योजना एवं विकास परिषद (डीपीडीसी) को मंदिरों और आसपास की सफाई के लिए नियमित अंतराल पर कुछ धन आवंटित करना चाहिए।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, शिंदे ने जिलाधिकारियों से कहा कि डीपीडीसी एक विशेष योजना के माध्यम से धन आवंटित कर सकती हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य के राजस्व विभाग को इस काम की निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *