राम मंदिर समारोह तक 36 ट्रेनों का डायवर्जन और कैंसिलेशन, जानें लिस्ट में कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल
अयोध्या धाम जंक्शन से चलने और यहां तक पहुंचने वाली कुल 36 ट्रेनें 22 जनवरी यानी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन तक प्रभावित रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद रेलवे ट्रैक पर काम के कारण ये फैसला किया गया है. रेलवे के मुताबिक, दिल्ली से अयोध्या धाम जंक्शन तक यात्रियों को ले जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अयोध्या आने और जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या उनका मार्ग बदल दिया गया है.
रेलवे के मुताबिक, सेक्शन पर ट्रैक दोहरीकरण के कारण 22 जनवरी तक 36 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. बता दें कि 36 ट्रेनों का रद्दीकरण या रूट डायवर्जन ऐसे समय में हुआ है, जब 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लाखों लोगों के अयोध्या जाने का अनुमान है. बताया गया है कि लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद रेलवे खंड पर दोहरीकरण इंडियन रेलवे की उस व्यापक पहल का हिस्सा है, जिसके तहत अयोध्या की ओर ट्रेन की आवाजाही में सुधार लाना है.
पहले 20 जनवरी तक दोहरीकरण और बुनियादी ढांचे के काम के पूरा होने होने की उम्मीद थी, लेकिन सूत्रों का कहना है कि ऐसा लगता नहीं है कि यह प्रोजेक्ट निर्धारित तिथि तक पूरा हो पाएगा. बता दें कि फिलहाल, रेलखंड की क्षमता 40 ट्रेनों की आवाजाही की है लेकिन काम के पूरा होने के बाद इस सेक्शन पर आवाजाही की क्षमता 80 ट्रेनों तक बढ़ाई जा सकेगी.
15 जनवरी तक था डायवर्जन और कैंसिलेशन, अब
बताया जा रहा है कि ट्रेनों का डायवर्जन और कैंसिलेशन 15 जनवरी तक था, जिसे अब 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. जिस रेलवे सेक्शन की मरम्मत की जा रही है, वो 161 किलोमीटर लंबी रेल लाइन है.
इन ट्रेनों का आंशिक कैंसिलेशन
14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस
14206 दिल्ली जं.-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस
14231 प्रयागराज संगम-बस्ती मारवाड़ संगम एक्सप्रेस
14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मारवाड़ संगम एक्सप्रेस
14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर सरयू एक्सप्रेस
14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम सरयू एक्सप्रेस