Diwali 2024: फेस्टिव सीजन में पैसेंजर्स को नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने चलाएगी 278 स्पेशल ट्रेन
दिवाली के मौके पर अपने घर जाने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए इंडियन रेलवे ने पूरी प्लानिंग कर ली है. ज्यादा भीड़ से बचने के लिए इंडियन रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. सेंट्रल रेलवे की ओर सोशल मीडिया में एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान देश में ट्रैवल डिमांड को पूरा करने के लिए दिवाली 2024 के लिए 278 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पोस्ट के अनुसार, इन ट्रेनों के समय और ठहराव की डिटेल जानने के लिए enquiry.Indianrail.gov.in या NTES ऐप पर इंक्वायरी कर सकते हैं. आदए आपको भी बताते हैं कि आखिर रूट पर कितनी स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा.
कुछ स्पेशल ट्रेनों की डिटेल
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से अगरतला (AGTL): ट्रेन संख्या 01065 31 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को ट्रैवल करेगी.
अगरतला (AGTL) से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT): ट्रेन संख्या 01066 3 नवंबर से 10 नवंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को ट्रैवल करेगी. अप-डाउन करने वाली ट्रेनें दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, अलुआबारी, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, कामाख्या, गुवाहाटी, चपरमुख, हाजीपुर, पाथरखोला एस, न्यू हाफलोंग, बदरपुर, न्यू करीमगंज और धर्मनगर पर रुकेंगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से नागपुर (एनजीपी): ट्रेन संख्या 02139 31 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को यात्रा करेगी.
नागपुर (एनजीपी) से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी): ट्रेन संख्या 02140 1 नवंबर से 8 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को यात्रा करेगी. घोषणा के अनुसार अप-डाउन ट्रेनें ठाणे, कल्याण इगतपुरी, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा में रुकेंगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से गोरखपुर (जीकेपी): ट्रेन संख्या 01123 25 अक्टूबर, 27 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर 2024 को प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को यात्रा करेगी.
गोरखपुर (जीकेपी) से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी): ट्रेन संख्या 01124 26 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 2 नवंबर और 4 नवंबर 2024 को प्रत्येक शनिवार और सोमवार को यात्रा करेगी. ट्रेनें ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती में रुकेंगी.
नागपुर (एनजीपी) से समस्तीपुर (एसपीजे): ट्रेन संख्या 01207 30 अक्टूबर से 13 नवंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी.
समस्तीपुर (एसपीजे) से नागपुर (एनजीपी): ट्रेन संख्या 01208 31 अक्टूबर से 14 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. ट्रेनें बैतूल, इटारसी, भोपाल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में रुकेंगी.
पुणे (PUNE) से हजरत निजामुद्दीन (NZM): ट्रेन संख्या 01491 25 अक्टूबर से 1 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को यात्रा करेगी.
हजरत निजामुद्दीन (NZM) से पुणे (PUNE): ट्रेन संख्या 01492 26 अक्टूबर से 2 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को यात्रा करेगी. ट्रेनें लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, काटा, सवाई माधोपुर और मथुरा जंक्शन पर रुकेंगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से संतरागाछी (एसआरसी): ट्रेन संख्या 01107 29 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को यात्रा करेगी.
संतरागाछी (एसआरसी) से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी): ट्रेन संख्या 01108 31 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को यात्रा करेगी. ट्रेनें ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर में रुकेंगी.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से आसनसोल (ASN): ट्रेन संख्या 01145 21 अक्टूबर से 11 नवंबर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को यात्रा करेगी.
आसनसोल (ASN) से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT): ट्रेन संख्या 01146 23 अक्टूबर से 13 नवंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को यात्रा करेगी. ट्रेनें दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद और कुल्टी में रुकेंगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से समस्तीपुर (SPJ): ट्रेन संख्या 01043 31 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को यात्रा करेगी.
समस्तीपुर (एसपीजे) से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी): ट्रेन संख्या 01044 1 अक्टूबर से 8 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को यात्रा करेगी. ट्रेनें कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, फातलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर पर रुकेंगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से प्रयागराज (PRYJ): ट्रेन संख्या 01045 29 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को यात्रा करेगी.
प्रयागराज (PRYJ) से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT): ट्रेन संख्या 01046 30 अक्टूबर से 6 नवंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को यात्रा करेगी. ट्रेनें कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और शंकरगढ़ में रुकेंगी.
पुणे (PUNE) से दानापुर (DNR): ट्रेन नंबर 01205 25 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक रोजाना यात्रा करेगी.
दानापुर (DNR) से पुणे (PUNE): ट्रेन संख्या 01206 27 अक्टूबर से 9 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को यात्रा करेगी. ट्रेनें दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा पर रुकेंगी.
पुणे (PUNE) से गोरखपुर (GKP): ट्रेन नंबर 01415 22 अक्टूबर से 11 नवंबर 2024 तक रोजाना यात्रा करेगी.
गोरखपुर (GKP) से पुणे (PUNE): ट्रेन नंबर 01416 23 अक्टूबर से 12 नवंबर 2024 तक रोजाना यात्रा करेगी. ट्रेनें दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती पर रुकेंगी.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से गोरखपुर (GKP): ट्रेन संख्या 01079 22 अक्टूबर से 11 नवंबर 2024 तक प्रतिदिन यात्रा करेगी.
गोरखपुर (जीकेपी) से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी): ट्रेन संख्या 01080 24 अक्टूबर से 13 नवंबर 2024 तक प्रतिदिन यात्रा करेगी. ट्रेनें दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलुबाद में रुकेंगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से दानापुर (DNR): ट्रेन संख्या 01143 22 अक्टूबर से 11 नवंबर 2024 तक प्रतिदिन यात्रा करेगी.
दानापुर (DNR) से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT): ट्रेन संख्या 01144 23 अक्टूबर से 12 नवंबर 2024 तक प्रतिदिन यात्रा करेगी. ट्रेनें ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा पर रुकेंगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से बनारस (BSBS): ट्रेन संख्या 01053 30 अक्टूबर से 6 नवंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को यात्रा करेगी.
बनारस (BSBS) से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT): ट्रेन संख्या 01054 31 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को यात्रा करेगी. ट्रेनें कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी में रुकेंगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से दानापुर (DNR): ट्रेन संख्या 01009 26 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 2 नवंबर और 4 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को यात्रा करेगी.
दानापुर (DNR) से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT): ट्रेन संख्या 01010 27 अक्टूबर, 29 अक्टूबर, 3 नवंबर और 5 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को यात्रा करेगी. ट्रेनें कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा पर रुकेंगी.