हिटमैन और धोनी के क्लब में शामिल हुए डीके, केकेआर के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि

Dinesh Karthik 250th IPL Match: टी20 वर्ल्ड कप में वापसी करने के लिए गजब की बल्लेबाजी करने वाले दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। कोलकाता के खिलाफ मैच में उतरते ही कार्तिक एमएस धोनी और रोहित शर्मा की खास क्लब में शामिल हो गए।

दरअसल दिनेश कार्तिक का यह 250वां आईपीएल मैच है। 250 क्लब में शामिल होने वाले वह तीसरे खिलाड़ी और दूसरे विकेटकीपर हैं।

धोनी-हिटमैन क्लब में कार्तिक

आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। धोनी ने 257 मैच खेले हैं। उन्होंने इसी सीजन अपना 250वां मैच खेला था। धोनी के बाद रोहित शर्मा ने यह खास उपलब्धि हासिल की थी। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला रोहित के आईपीएल करियर का 250वां मैच था। अब दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल में अपने 250 मैच पूरे कर लिए हैं।

 

 

गजब फॉर्म में हैं दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2024 में आरसीबी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम 7 में से 6 मुकाबला हार चुकी है। लेकिन दिनेश कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। कार्तिक 8 मैच में 75.33 की औसत से 226 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी भी खेली है। कार्तिक के इस प्रदर्शन के दम पर फैंस उन्हें वर्ल्ड कप में भी लेने की मांग करने लगे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *