DM के पास पहुंचा स्कूल टीचर, हाथ जोड़ की अपील- करवा दो मेरी शादी, कुंवारा ही मरवाना चाहता है भाई!
भारत में संपत्ति विवाद के कई मामले सामने आते रहते हैं. कभी इस संपत्ति के लिए अपनों से मारपीट की जाती है तो कई बार मामले खून-खराबे तक पहुंच जाते हैं. बीते दिनों बिहार के गोपालगंज में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें अपने ही भाई की वजह से एक सरकारी स्कूल का टीचर परेशान नजर आया. ये शख्स अपनी परेशानी लेकर डीएम साहब के पास पहुंचा. शख्स का कहना है कि उसका भाई ही उसकी शादी नहीं होने दे रहा है.
ये अजीबोगरीब मामला डीएम मकसूद आलम के जनता दरबार में सामने आया. यहां एक फरियादी ने जैसे ही अपनी समस्या शेयर की, लोग हैरान रह गए. इस फरियादी की पहचान ॐ प्रकाश सिंह के तौर पर हुई. जिले के सुअरहां गांव के रहने वाले ॐ प्रकाश ने बताया कि उसके भाई ही उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं. ऐसा पैसों की वजह से किया जा रहा है.
ये है पूरा मामला
ॐ प्रकाश चार भाइयों में सबसे छोटा है. वो एक स्कूल में टीचर है. उसने बताया कि दो भाई झारखंड में रहते हैं जबकि एक भाई के साथ वो रहता है. लेकिन जिस भाई के साथ वो रह रहा है, वो उसकी शादी नहीं होने दे रहा है. जब भी कोई लड़की वाले उसके लिए रिश्ता लेकर आते हैं, उसका भाई उन्हें भगा देता है. इस वजह से वो काफी परेशान चल रहा है. शादी ना होने की वजह से उसे खाना तक खुद बनाना पड़ता है.
हैरान हुए डीएम साहब
जनता दरबार में ॐ प्रकाश ने डीएम साहब से उसकी शादी करवाने को लेकर निवेदन किया. उसने बताया कि उसका भाई नहीं चाहता कि वो गृहस्थ जीवन बिताए, इतना ही नहीं, वो अब उसे संपत्ति में हिस्सा भी नही देना चाहता. वो धीरे-धीरे सारी जमीन भी बेच रहा है. उसे कुछ नहीं चाहिए. बस उसकी शादी हो जाए और वो अपने परिवार के साथ अलग रहने लगे, इसी को लेकर ॐ प्रकाश जनता दरबार पहुंचा था. डीएम ने उसकी शिकायत पर एक्शन लेने का आश्वासन दिया है.