स्कैल्प पर भूलकर भी न लगाएं कंडीशनर, बालों और स्कैल्प को पहुंच सकता है नुकसान
धूल, यूवी किरणें और पोषक तत्वों में कमी के कारण बालों समय से पहले ही डैमेज होने लगते हैं। इसके साथ ही, काम की टेंशन और बालों की देखभाल न करने की वजह से भी बाल टूटने-झड़ने लगते हैं।
ऐसे में आपको बालों की केयर की सलाह दी जाती है। साथ ही, लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर आप बालों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो बालों को रूखेपन से बचाने के लिए कंडीशनर का उपयोग किया जा सकता है। लेकिन, इसके इस्तेमाल से पहले आपको इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में पता होना चाहिए। स्कैल्प पर कंडीशनर लगाने से कुछ लोगों की स्कैल्प पर स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। साथ ही, बालों समय से पहले ही तेजी से झड़ना शुरू कर देते हैं। आगे जानते हैं स्कैल्प में कंडीशनर लगाने से क्या नुकसान हो सकते हैं।
स्कैल्प में कंडीशनर लगाने के नुकसान – Side Effects Of Using Conditioner On Scalp In Hindi
स्कैल्प पर मुहांसे होना
अगर आप नियमित रूप से स्कैल्प पर कंडीशनर का उपयोग करते हैं, तो कुछ लोगों की स्कैल्प पर यह मुंहासों की वजह बन सकता हैं। ज्यादातर प्रोडक्ट्स में सिलिकॉन व अन्य कैमिकल मौजूद होते हैं, जो आपकी स्कैल्प के रोम छिद्रों को बंद कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप कंडीशनर का उपयोग करते हैं तो इस बात का ध्यान दें कि यह स्कैल्प पर न लगे।