पौष अमावस्या पर कर लें ये 4 काम, मिलेगा पितरों को मोक्ष

जनवरी में पौष अमावस्या पड़ती है। जो इस बार 11 जनवरी की है। पंचांग के मुताबिक, जनवरी अमावस्या तिथि का आरम्भ 10 जनवरी की रात 8 बजकर 10 मिनट से होगा तथा समाप्ति 11 जनवरी की शाम 5 बजकर 26 मिनट पर होगी।

उदया तिथि के मुताबिक, पौष अमावस्या 11 जनवरी को मनाई जाएगी। सनातन धर्म में इस अमावस्या का विशेष महत्व माना जाता है. अमावस्या के दिन प्रभु श्री विष्णु, भगवान शिव और सूर्य देव की उपासना की जाती है. वैसे तो हर महीने की अमावस्या तिथि बहुत अहम होती है मगर चूंकि पौष का महीना और अमावस्या दोनों ही पितरों को समर्पित है, ऐसे में पौष अमावस्या का महत्व दोगुना हो जाता है. मान्यता है कि पौष अमावस्या पर कुछ खास कार्य करने से पितरों यमलोक की यातनाओं से मुक्ति प्राप्त होती है तथा वह स्वर्ग को प्राप्त होते हैं. साथ ही पितृ दोष से मुक्ति प्राप्त होती है. आइए आपको बताते हैं पौष अमावस्या पर क्या करें.

पौष अमावस्या पर करें ये 4 काम:-

इस समय करें श्राद्ध – 

पितरों का श्राद्ध करने के लिए प्रातः 11.30 से दोपहर 1 बजे तक के बीच का वक़्त उत्तम माना जाता है. मान्यता है अमावस्या पर दोपहर के समय पितर अपने वंशज के बीच आकर उनसे जल-अन्न प्राप्ति की उम्मीद रखते हैं. ऐसे में इस वक़्त किया गया श्राद्ध 7 पीढ़ियों के पूर्वजों को तृप्त करता है. पूर्वज मोक्ष को प्राप्त होते हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *