मंगलवार के दिन करें ये उपाय, प्रसन्न होंगे रामभक्त हनुमान और आपकी हर मनोकामना करेंगे पूरी
मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान को समर्पित है। इस दिन जो भी व्यक्ति श्रद्धापूर्वक बजरंगबली की पूजा-अर्चना करता है, उसे पवनपुत्र हनुमान की कृपा प्राप्त होती है। यही वजह है कि बजरंगबली की कृपा पाने के लिए लोग उनके भक्त मंगलवार का व्रत रखते हैं और कुछ उपाय भी करते हैं।
मंगलवार के दिन किए गए खास उपायों से हनुमान जी प्रसन्न होकर भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हैं। साथ ही जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इसके अलावा मंगलवार के दिन किए गए उपायों से भक्तों को राजयोग की भी प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में…
Chanakya Niti: ऐसे घर में स्वयं चली आती हैं मां लक्ष्मी, कभी नहीं होती धन की कमी
- हनुमान जी प्रभु श्रीराम के परम भक्त थे। ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर राम नाम का जाप करें। राम नाम का जाप करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और जातकों के जीवन में आने वाले सारे संकट को दूर कर देते हैं।
- मंगलवार के दिन राम रक्षा स्त्रोत्र का पाठ करें। फिर भोग स्वरूप हनुमान जी को गुड़ और चने अर्पित करें। इससे हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
- संभव हो तो मंगलवार का व्रत रखें। साथ ही इस दिन गरीबों को भोजन कराएं। मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से कभी भी धन और अन्न की कमी नहीं होगी। साथ ही कुंडली में मंगल ग्रह को भी मजबूती मिलती है।
- पवनपुत्र हनुमान को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन किसी हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। साथ ही इस दिन सुंदरकांड का पाठ करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से बजरंगबली की कृपा बनी रहती है।
- इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर एक वट वृक्ष का पत्ता लाएं और उसे गंगाजल से धोकर इस पत्ते पर लाल रंग के पेन से अपनी इच्छा लिख कर हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर दें। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं।