ठंड में नहाने के बाद करें ये काम, ड्रायर के बिना ही सूख जाएंगे आपके बाल
सर्दियों का मौसम चल रहा है. इस मौसम में नहाना बहुत ही चैलेंजिंग टास्क होता है. ठंड में बहुत से लोग हफ्तों-हफ्तों भर नहीं नहाते. सर्दियों में न नहाने का एक कारण बालों का जल्दी न सूखना भी होता है.
ठंड में बालों को सूखने में बहुत समय लगता है. इसलिए बहुत से लोग नहाने से परहेज करते हैं. बहुत से लोग बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आप बिना ड्रायर के बाल सुखाने चाहते हैं वो भी कम समय में तो ये लेख आप के लिए ही है. आइए जानते हैं कि बिना ड्रायर के ठंड के इस मौसम में कैसे जल्दी से बाल सुखाएं.
बालों में करें कंघी
बालों को धुलने के बाद मोटी कंघी से कंघी करें. मोटी कंघी से बालों की कंघी करने से पानी निकल जाता है. ऐसा करने से बाल जल्दी सूख जाते हैं. गीले बालों में हमेशा मोटी कंघी का इस्तेमाल करें. क्योंकि गीले बालों में कंघी करने से हेयर फॉल का खतरा बढ़ जाता है.
नहाने के बाद करें ये काम
बहुत से लोग नहाने के तुरंत बाद बाथरूम से बाहर आ जाते हैं. नहाने के बाद वो बालों का पानी भी नहीं निचोड़ते हैं. ऐसे में बालों को सूखने में अधिक समय लगता है. नहाने के बाद तुरंत बालों का पानी निचोड़ लें. ऐसा करने से आपके बाल जल्दी से सूख जाएंगे.