बाल धोने के बाद तुरंत करें ये काम, बिना ड्रायर के सूख जाएंगे बाल
उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में जिन लड़कियों के बाल लंबे हैं उनके लिए परेशानी बढ़ गई है. दरअसल, इस मौसम में बाल धोना एक मुश्किल टास्क है. यह और मुश्किल तब हो जाता है जब बाल सुखाने के लिए आपके पास ड्रायर न हो. ड्रायर की मदद से बाल जल्दी सूख जाते हैं और आप ठंड से बी बच जाते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपके पास ड्रायर न हो. आइए जानते हैं कि बिना ड्रायर के इस्तेमाल के आप सर्दियों में बाल कैसे सुखा सकते हैं.
माइक्रोफाइबर तौलिये का इस्तेमाल करें
बालों को बिना ड्रायर के इस्तेमाल किए सुखाना है तो आप माइक्रोफाइबर तौलिए का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके बाल जल्दी तो सूख ही जाएंगे साथ ही ये तौलिए बालों को डैमेज होने से भी बचाते हैं. माइक्रोफाइबर तौलिये से बालों को सुखाने के लिए आप बालों को इसमें अच्छे से लपेट लें और धीरे- धीरे हल्के हाथों से तौलिए से बालों को सुखाएं.
टी शर्ट का करें इस्तेमाल बालों को जल्दी सुखाने के लिए आप कॉटन के टीशर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी और फैब्रिक के टीशर्ट से आपके बाल जल्दी नहीं सूखेंगे.टी शर्ट की जगह आप कॉटन के किसी कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.कॉटन के कपड़े पानी को अच्छे से और ज्यादा जल्दी सोख लेते हैं और इससे बालों को भी कोई नुकसान नहीं होता है.
मोटे दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें
शैंपू करने के बाद बालों को ऐसे ही छोड़ने की जगह आप मोटे कंघी से बालों में कंघी करें. इससे बालों से एक्स्ट्रा पानी निकल जाता है और बाल जल्दी सूखते हैं. इसके अलावा आप शैंपू के बाद बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं. कंडीशनर लगाने से बालों को पोषण मिलता है साथ ही बालों का वेट कम हो जाता है जिस वजह से बाल जल्दी सूख जाते हैं.
बाल धोने के बाद तुरंत करें ये काम
नहाने के बाद अधिकतर लोग गीले बालों के साथ ही बाथरूम से बाहर निकल जाते हैं. ऐसा करने से बालों को सूखने में ज्यादा समय लगता है. इसकी जगह आप बालों का पानी बाथरूम में ही निचोड़ दें. इसके बाद बाहर आकर इसे बेहतर तरीके से सुखा लें. बाल सुखाने के लिए हमेशा सही ब्रश चुनें. कासकर गीले बालों में मोटे दांत वाली कंघी का ही इस्तेमाल करें. क्योंकि गीले बाल ज्यादा कमजोरी होते हैं इस वक्त कंघी करने से हेयर फॉल का खतरा बढ़ जाता है.