क्या आपको भी है SUV, MPV, हैचबैक और सेडान को लेकर कंफ्यूजन? एक क्लिक में हो जाएगा दूर

क्या आपको भी है SUV, MPV, हैचबैक और सेडान को लेकर कंफ्यूजन? एक क्लिक में हो जाएगा दूर

अगर आप पहली बार नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अक्सर लोगों को अपने आसपास की सड़कों और अपनी जरूरत के हिसाब से कार खरीदने की समझ नहीं होती है। पहली बार कार खरीदने जा रहे ग्राहक कई बार एसयूवी (SUV), एमपीवी (MPV), एक्सयूवी (XUV), हैचबैक (Hatchback) और सेडान (Sedan) के बीच अच्छी तरह से अंतर नहीं कर पाते। ऐसे में इन्हें कई बार अधिक पैसे खर्च करने के बाद भी जरूरतें पूरी नहीं होती है। आज हम आपके लिए एक ही खबर में लाए हैं अलग-अलग सेगमेंट के कारों की पूरी जानकारी। इस खबर को पढ़ने के बाद आपको कारों के बारे में पूरी तरह से सामान्य समझ बन जाएगी। आइए जानते हैं इस पूरी खबर को विस्तार से।

1.SUV
अगर आप ग्रामीण इलाकों, पहाड़ी क्षेत्रों में या फिर भारत के दूर–दराज इलाकों में रहते हैं जहां की सड़कें बेहतर नहीं होती और उबर–खाबर भी होती हैं तो आपके लिए स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) बेहतर विकल्प हो सकता है। बता दें कि SUV का ग्राउंड क्लीयरेंस अधिक होता है जिसके कारण ऑफ–रोड ड्राइविंग और खराब सड़कों के लिए यह बेहतर माना जाता है। एसयूवी का इंजन आमतौर पर हैचबैक और सेडान के मुकाबले अधिक पावरफुल होता है। हालांकि, एसयूवी में इंजन की खपत अधिक होती है। जैसे: मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)

2. Hatchback
अगर आप छोटे या बड़े किसी भी शहर या फिर भीड़–भाड़ वाली जगहों पर रहते हैं तो आपके लिए हैचबैक बेहतर विकल्प माना जाता है। हैचबैक को तंग जगहों वाली सड़कों और पार्किंग के लिए एकदम सही माना जाता है। हैचबैक कारों में आपको मॉडर्न डिजाइन और स्लीक–लुक मिलता है। यह दूसरी कारों की तुलना में कम ईंधन लेती है। हालंकि, एसयूवी और सेडान की तरह यह पावरफुल नहीं होती और इसके इंटीरियर में ज्यादा स्पेस नहीं होता। जैसे: मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)

3. Sedan
अगर आप कार का इस्तेमाल फैमिली के साथ वीकेंड पर घूमने, कभी-कभार छुट्टियों में जाने या फिर हाईवे पर भी ड्राइविंग करने के लिए करते हैं तो आपके लिए सेडान बेहतर विकल्प है। सेडान आमतौर पर हैचबैक और एसयूवी के मुकाबले कंफर्ट और सेफ्टी के मामले में बेहतर होती है। हालांकि, सेडान का ग्राउंड क्लीयरेंस कम होता है जिसके चलते इसको उबड़–खाबड़ वाली सड़कों पर चलाना मुश्किल होता है। जैसे: हुंडई वरना (Hyundai Verna)

4. MPV
अगर आपकी फैमिली बड़ी है या अधिक लोग साथ में घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपके लिए मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) एक बेहतर विकल्प माना जाता है। एमपीवी 5 सीटर से 9 सीटर तक होती है इसमें ज्यादा लोग एक साथ बैठकर सफर का मजा ले सकते हैं। एमपीवी को ड्राइविंग के दौरान आराम के लिए डिजाइन किया गया है। जैसे: टोयटा इनोवा (Toyota Innova)

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *