क्या आप भी फोन में पानी जाने पर चावल के डिब्बे में रख देते हैं? एप्पल ने बताया इसके पीछे का सच
अधिकांश लोगों की आदत दूसरों की बातों को एक बार फॉलो करने या एक्सपेरिमेंट करके देखने की होती है. ऐसा ही एक जुगाड़ ये भी है कि फोन के गीला होने पर लोग उसे चावल में सुखाने के लिए रख देते हैं.
हालांकि कई बार इस जुगाड़ के बाद कुछ लोगों का फोन ऑन भी हो जाता है. लेकिन कुछ लोगों का फोन नहीं सही होता है. इस जुगाड़ को लेकर एप्पल कंपनी ने भी चेतावनी दी है. आज हम आपको बताएंगे कि ये तरीका कितना सही है.
एप्पल ने कहा ये खतरनाक
अक्सर स्मार्टफोन यूजर्स फोन के गीला होने पर उसे सुखाने के लिए चावल के डिब्बे में रख देते हैं. इसके पीछे की वजह सिर्फ ये होती है कि फोन में मौजूद पानी को चावल सोख लेगा और फोन ठीक हो जाएगा. लेकिन एप्पल कंपनी ने इसे एक खतरनाक तरीका बताया है. एप्पल ने कहा कि इससे फोन को नुकसान पहुंच सकता है. एप्पल की वेबसाइट पर हाल ही में किए गए बदलाव के मुताबिक गीले आईफोन को चावल में डालना वास्तव में नुकसानदायक हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चावल के छोटे-छोटे टुकड़े फोन के अंदर जाकर उसे खराब कर सकते हैं.
एप्पल का नया फीचर
एप्पल ने एक नया फीचर भी पेश किया है. जिससे अगर फोन में पानी जाएगा तो वो आपको सूचित करेगा. इतना ही नहीं अगर फोन में पानी मौजूद रहेगा तो एप्पल फोन इसे चार्ज करने से मना कर देगा है. जब तक फोन पूरी तरह सूखेगा नहीं.
गीला आईफोन में ये गलती ना तो ऐप्पल ने कही ये बात
आईफोन ने कहा कि सबसे पहले जब तक आपका फोन और चार्जिंग केबल पूरी तरह से सूख न जाएं, उन्हें कनेक्ट नहीं करना चाहिए. इसके अलावा आईफोन को सुखाने के लिए उसे थोड़ा नीचे की तरफ झुकाकर हाथ से हल्के से थपथपाना चाहिए, ताकि जो फोन में मौजूद अतिरिक्त पानी है वो भी निकल जाए. इसके अलावा अपने फोन को हवादार जगह पर रखना चाहिए. ऐसा करने के 30 मिनट बाद भी अगर फोन में चेतावनी का मैसेज आ रहा है तो इसका मतलब है कि चार्जिंग पोर्ट या केबल के पिन में अभी भी पानी है. ऐसी स्थिति में अपना फोन खुले हवादार जगह पर एक दिन तक रखना चाहिए. इस बीच बार-बार फोन को कनेक्ट करने की कोशिश नहीं करना चाहिए.
इन चीजों को ना करें इस्तेमाल
एप्पल ने कहा कि कभी भी फोन को सुखाने के लिए हीटर, हेअर ड्रायर या हवा फूंकने वाली मशीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वहीं चार्जिंग पोर्ट में रुई या टिश्यू पेपर जैसी कोई भी बाहरी चीज डालना भी ठीक नहीं होता है.