क्या लंबे बाल रखने से ज्यादा हेयर फॉल होता है? एक्‍सपर्ट से जानें

बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है। ज्यादातर लोग बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं। हर दिन 50-100 बाल गिरना तो सामान्य माना जाता है, लेकिन इससे ज्यादा अगर बाल झड़ते हैं तो यह गंभीर समस्या है।

बाल झड़ने के कई कारण होते हैं। लंबे बाल रखने से भी इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बाल लंबे और घने होने के कारण आसानी से खींचे जा सकते हैं और इस कारण टूट सकते हैं। लंबे बाल वाले व्यक्ति के जब बाल टूटते और झड़ते हैं तो इन्हें आसानी से नोटिस किया जा सकता है। कंघी करते समय, सिर धोते समय या अन्य दैनिक गतिविधि करते हुए काफी बाल झड़ रहे हैं तो ये एक समस्या है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।

क्यों झड़ते हैं लंबे बाल?- Why Long Hair Cause More Hair Fall

वैसे तो बालों की लंबाई से बाल ज्यादा झड़ने का कोई वैज्ञानिक संबंध नहीं है, लेकिन ऐसा देखा गया है कि जिनके लंबे व घने बाल होते हैं, उन्हें बाल झड़ने की समस्या ज्यादा होती है। दरअसल, लंबे बाल अपनी लंबाई के कारण कंघी में आसानी से फंस जाते हैं। इस कारण लंबे बाल ज्यादा आसानी से टूट सकते हैं। छोटे बालों के साथ ये दिक्कत कम होती है। इस कारण छोटे बालों के साथ ये समस्या कम देखी जा सकती है। हालांकि बालों का झड़ना सिर्फ बाहरी कारण से ही संबंधित नहीं है, बल्कि इसके आंतरिक व आनुवांशिक कारण भी होते हैं। स्वास्थ संबंधी कारणों से भी बाल झड़ने की समस्या होती है। यहां लंबे बाल झड़ने के कुछ कारण बताएं जा रहे हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *