इस मिडकैप स्टॉक पर देसी-विदेशी सब लट्टू, सालभर में किया पैसा दोगुना
मिडकैप स्टॉक वेल्सपन लिविंग लिमिटेड (Welspun Living Ltd Share) के शेयर विदेशी संस्थागत निवेशकों के साथ ही घरेलू निवेशकों का भी फेवरेट बन गया है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी 6.33 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर ली.
दिग्गज निवेशक आकाश भंसाली भी साल 2022 के बाद हर तिमाही में लगातार अपनी हिस्सेदारी इस शेयर में बढ़ा रहे हैं. वेल्सपन लिविंग लिमिटेड का शेयर पिछले एक साल में 101 फीसदी उछल चुका है. पिछले कारोबारी स्तर यानी गुरुवार को यह मल्टीबैगर स्टॉक 1.18 फीसदी तेजी के साथ 137.55 रुपये पर बंद हुआ था.
वेल्सपन लिविंग लिमिटेड के शेयर को लेकर एनालिस्ट का नजरिया सकारात्मक है. उनका मानना है कि इस स्टॉक में अभी भी मुनाफा देने का काफी दम बाकी है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 13350 करोड़ रुपए है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 145.65 रुपए है, जबकि 52 वीक लो लेवल 133.90 रुपए है.
एफआईआई बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारी
वेल्सपन लिविंग लिमिटेड में विदेशी संस्थागत निवेशक पिछले कुछ महीनों से लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. ट्रेंड लाइन डाटा के मुताबिक, इस स्टॉक में एफआईआई/एफपीआई ने दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में Welspun Living में अपनी हिस्सेदारी 6.33 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर ली. प्रोमोटर्स के पास कंपनी के 70.50 फीसदी शेयर हैं. पब्लिक होल्डिंग15.52 फीसदी और म्यूचुअल फंड भी इस स्टॉक में 2.03 फीसदी होल्डिंग है.