Don 3 Update: ‘डॉन 2’ से 266% ज़्यादा होगा रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ का बजट!

शाहरुख खान ने फरहान अख्तर की ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ में काम किया है. ‘डॉन 3’ में उनके साथ बात नहीं बनी, इसलिए रणवीर सिंह को साइन किया गया. पर जनता में इस बात को लेकर असमंजस है कि रणवीर सिंह ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान के जूतों में फिट होंगे या नहीं. ऐसा कहा जा रहा है कि शाहरुख की जगह कोई दूसरा डॉन के रोल में जंचेगा नहीं. पर ये तो भविष्य ही बताएगा.

‘डॉन 3’ की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चालू है. पर उससे पहले ही इस फिल्म ने फ्रेंचाइज की दो फिल्मों को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है. ये मामला है बजट का. पहली वाली ‘डॉन’ का बजट था लगभग 40 करोड़. ‘डॉन 2’ का बजट 75 करोड़ के आसपास था. अब बॉलीवुड हंगामा के अनुसार ‘डॉन 3’ का बजट 275 करोड़ के आसपास होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक ‘डॉन 3’ अब तक बनी इस फ्रेंचाइज की फिल्मों में सबसे महंगी पिक्चर होगी. ‘डॉन 3’ से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि फरहान अख्तर इसे ग्लोबल लेवल का प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं. फरहान इसे बहुत बड़े स्केल पर माउंट करने की योजना बना रहे हैं. उनका उद्देश्य सिर्फ इंडियन एक्शन फिल्मों से कंपीट करना नहीं है, वो चाहते हैं कि इस फिल्म की दुनियाभर की एक्शन फिल्मों से तुलना हो. कहा तो यहां तक जा रहा है कि ‘डॉन 3’ को ग्लोबल एक्शन थ्रिलर फिल्म की तरह बनाया जाएगा. फरहान का मानना है कि रणवीर से बेहतर कोई दूसरा डॉन उन्हें नहीं मिलता.

‘डॉन’ का सब्जेक्ट रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के दिल के बहुत करीब है. दोनों इस फ्रेंचाइज के साथ पूरा न्याय करना चाहते हैं. वो रणवीर सिंह के साथ एंटरटेनमेंट का एक नया अध्याय रचना चाहते हैं. फिल्म को 2025 में रिलीज किए जाने की खबर है. रणवीर सिंह के अपोजिट ‘डॉन 3’ में कियारा आडवाणी को साइन किया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *