रोज-रोज नहीं बल्कि शमी के पौधे को इस दिन दें पानी, मिलेगा भरपूर लाभ

हिंदू धर्म में कई पेड़ पौधे ऐसे हैं जिनमें भगवान का वास माना जाता है और इसकी पूजा भगवान के समान ही की जाती है. इसी तरह से हिंदू धर्म (Hindu Religion) में और वास्तु (Vastu) के अनुसार शमी का पौधा बहुत शुभ माना जाता है.

कहते हैं कि शमी की पत्तियों को अगर शिवलिंग (Shivling) पर चढ़ाया जाए तो इससे भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाते हैं. इतना ही नहीं शमी का संबंध शनि देव (Lord Surya) से भी होता है, इसलिए शमी के पेड़ की विशेष पूजा करना और इसपर खास दिन पानी देना बहुत जरूरी होता है. आइए हम आपको बताते हैं कि आपको शमी को कब जल देना चाहिए.

इस दिन शमी के पौधे पर चढ़ाएं शुद्ध जल 

वास्तु के अनुसार (Vastu significance of shami plant), शमी का संबंध शनि देव से होता है और न्याय के देवता शनि का दिन शनिवार है, इसलिए शमी के पौधे को शनिवार को पानी देना बहुत लाभकारी माना जाता है. इसके लिए सूर्योदय से पहले उठकर नहाएं और एक लोटे में शुद्ध जल लें. सूर्योदय से पहले ही आप शमी के पौधे पर जल चढ़ाएं. कहते हैं शमी के पौधे पर अगर शनिवार को सूर्योदय से पहले जल चढ़ाया जाए तो शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *