Gmail में नहीं करना आता ईमेल शेड्यूल, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका

गूगल की सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली ईमेल सर्विस है। जाहिर है आप भी इसका इस्तेमाल करते होंगे और आपको इसके कुछ फीचर्स के बारे में पता होगा, लेकिन कई फीचर ऐसे भी हैं, जिनकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं है।

इन ही में से एक शेड्यूल फीचर है। इसकी मदद से आप किसी भी Email को शेड्यूल करके तय समय पर भेज सकते हैं। आइये, इस आर्टिकल में स्टेप-बाय-स्टेप ईमेल शेड्यूल करने का तरीका जानते हैं।

Android और iPhone पर कैसे करें ईमेल शेड्यूल

1. अपने आईफोन या फिर एंड्रॉइड फोन पर जीमेल ऐप ओपन करें।

2. ईमेल लिखने के लिए कंपोज बटन पर क्लिक करें।

3. टॉप राइट साइड में बने तीन डॉट ऑप्शन पर टैप करें।

4. यहां आपको शेड्यूल सेंड ऑप्शन मलेगा, उसे सिलेक्ट करें।

5. अब तारीख और समय सेट करके शेड्यूल कर दें।

6. इस तरह आपका ईमेल शेड्यूल हो जाएगा।

Web पर कैसे करें ईमेल शेड्यूल

1. अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में जीमेल ओपन करें।

2. टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में बने कंपोज बटन पर क्लिक करें।

3. ईमेल ड्राफ्ट करें।

4. सेंड बटन के बगल में बने एक और बटन पर क्लिक करें।

5. आपको शेड्यूल सेंड विकल्प मिलेगा।

6. यहां समय और तारीख एंटर करके ईमेल शेड्यूल कर दें।

काम की बात

जीमेल में 100 ईमेल को शेड्यूल किया जा सकता है। आपको आपके द्वारा शेड्यूल किए गए ईमेल नेविगेशन पैनल में मौजूद Scheduled कैटेगरी में मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक जाइंट गूगल ने साल 2019 में जीमेल यूजर्स के लिए शेड्यूल फीचर को रोलआउट किया था।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *