Don’t talk like a stupid… BJP सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बयान पर लोकसभा में हंगामा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश किया जिसके बाद लोकसभा में आज से बजट पर चर्चा शुरू हो गई. सदन में चर्चा के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. लोकसभा में भाषण देने के दौरान बंगाल से बीजेपी सांसद और कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने कुछ ऐसा बोल दिया, जो अब चर्चा का केंद्र बन गया है. अभिजीत गंगोपाध्याय ने सदन में हंगामा कर रहे टीएमसी के सांसदों के विरोध में ‘Stupid’ शब्द का इस्तेमाल किया.
अभिजीत गंगोपाध्याय ने हंगामा कर रहे टीएमसी सांसदों को कहा “don’t be stupid”. इसको लेकर टीएमसी समेत इंडिया गठबंधन के सभी सांसदों ने हंगामा खड़ा कर दिया और संसद की कार्यवाही 5 से 7 मिनट तक डिस्टर्ब रहा. इस दौरान स्पीकर के चेयर पर असम से बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया मौजूद थे. हंगामा बढ़ते देख स्पीकर ओम बिरला खुद सदन में पहुंचे और मामले को संभाला. बिरला ने आश्वासन दिया कि यदि कोई आपत्तिजनक बयान होगा उसको कार्यवाही से निकाल देंगे.
ये भी पढ़ें- 100 दिन काम के 10 पैसे BJP ने नहीं दिए, कोई साबित करे तो छोड़ दूंगा राजनीति: अभिषेक बनर्जी
लोकसभा स्पीकर ने क्या कहा?
अभिजीत गंगोपाध्याय द्वारा जैसे ही इन शब्दों का इस्तेमाल किया गया, विपक्ष के नेता हंगामा करने लगे. जिसके बाद स्पीकर की गद्दी पर बैठे ओम बिरला ने कहा कि इन शब्दों को सदन की कार्रवाई से हटाया जाएगा. हालांकि, विपक्ष का हंगामा फिर ही जारी रहा और सदन की कार्रवाई स्थगित हो गई.
गंगोपाध्याय ने क्या कहा?
गंगोपाध्याय ने आगे कहा “मुझे मालूम है कि किसी भी बजट को विपक्ष अच्छा नहीं मानेगा और न ही उसकी तारीफ करेगा. इस बजट में जो स्टैंडर्ड डिडक्शन किए गए हैं, वो देश के हित में लिया गया फैसला है. बजट पर हंगामा कर रहे विपक्ष के किसी भी नेता ने इकोनॉमिक्स पर चर्चा नहीं की है. सभी ने सिर्फ आंकड़ों की बात की”.