दिल्ली-NCR में ठंड-कोहरे का डबल अटैक, कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवायजरी
दिल्ली एनसीआर में ठंड का सितम जारी है। कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सोमवार को कई इलाकों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो हो गई। इसका सीधा असर फ्लाइट और ट्रेनों पर पड़ रहा है। सोमवार सुबह फ्लाइट और ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला शुरू हो गया है। हवाई यात्रा से सफर करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने पहले अपनी उड़ानों के बारे में अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। इसको लेकर दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एडवायजरी जारी की गई है।
एडवायजरी में कहा गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की लैंडिंग और टेकऑफ जारी है लेकिन जो उड़ानें CAT III के अनुरूप नहीं है, वो घने कोहरे के चलते प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में यात्री फ्लाइट के अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। बता दें, CAT III एंटी फॉग लैंडिंग सिस्टम है जिसकी शुरुआत खराब विजिबिलिटी के दौरान लैंडिंग के लिए की गई। हालांकि ये सिस्टम 50 फीट से कम की विजिबिलिटी के लिए कारगर साबित नहीं होता।
इससे पहले शनिवार को भी 16 फ्लाइट और करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट थी जिसकी वजह से यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं दिल्ली एनसीआर में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार का तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 200-300 मीटर तो कई इलाको में जीरों तक पहुंच गई। आईएमडी के मुताबिक नए साल में भी ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी रह सकता है।
मौसम विभाग ने पहले घने कोहरे की चेतावनी जारी की थी जो सही साबित हो रही है। अब मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बरकरार रहने वाली है।