दोगुने डिविडेंड का हुआ ऐलान, इस शेयर में आई तूफानी तेजी, डॉली खन्ना के पास 16 लाख से ज्यादा शेयर
चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयर बुधवार को 18 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1098 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं।
कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़े ऐलान की वजह से आई है। चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने वित्त वर्ष 2024 के लिए हर शेयर पर 55 रुपये (550%) का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने चेन्नई पेट्रोलियम पर बड़ा दांव लगाया हुआ है।
दोगुने डिविडेंड का किया ऐलान
चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले दोगुना डिविडेंड अनाउंस किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए हर शेयर पर 27 रुपये का डिविडेंड अनाउंस किया था। चेन्नई पेट्रोलियम ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 55 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी फाइनल डिविडेंड पर 819 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जो कि चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के पूरे साल के 2711 करोड़ रुपये के मुनाफे का 30 पर्सेंट है। कंपनी ने फिलहाल फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
डॉली खन्ना के पास हैं 16 लाख से ज्यादा शेयर
दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के पास चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के 16.18 लाख शेयर या कंपनी में 1.09 पर्सेंट हिस्सेदारी है। पिछले एक साल में चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों में 310 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2023 को 264.55 रुपये पर थे, जो कि 24 अप्रैल 2024 को 1098 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों में 105 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 534.35 रुपये से बढ़कर 1100 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। चेन्नई पेट्रोलियम के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 256.90 रुपये है।