एक साल में दोगुने-तिगुने कर दिए पैसे, फिर भी इन 5 शेयरों से दूर हैं MF
नई दिल्ली. फंड मैनेजर्स बड़ी सावधानी से शेयर चुनते हैं. वे एक स्टॉक को कई कसौटियों पर कसते हैं. जो कंपनियां इन कसौटियों पर खरी नहीं उतरती हैं, उन्हें म्यूचुअल फंड की स्कीमों में में जगह मिलती है.
यही कारण है कि कुछ मिडकैप स्टॉक्स ऐसे हैं जो म्यूचुअल फंडों की एक्टिव स्कीमों में हैं ही नहीं या कुछ गिने-चुनी स्कीम में ही शामिल हैं.
आज हम आपको एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के 31 मार्च 2024 तक के डेटा के आधार पर उन मल्टीबैगर मिडकैप स्टॉक्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें पैसा लगाने से म्यूचुअल फंडों ने परहेज किया है. इन स्कीम्स में एक्टिविली मैनेज्ड इक्विटी फंड्स और हाइब्रिड फंड्स हैं. आर्बिट्रेज फंड्स और पैसिव फंड्स के आंकड़ों को शामिल नहीं किया गया है.
यूकों बैंक शेयर
जिन मिडकैप स्टॉक में फंड मैनेजरों को भरोसा नहीं है उनमें बैंकिंग स्टॉक, यस बैंक भी शामिल है. यूको बैंक शेयर ने एक साल में 110 फीसदी रिटर्न दिया है. लेकिन, इस मल्टबैगर शेयर किसी भी एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल नहीं है. तीन साल में यूको बैंक के शेयर की कीमत 407 फीसदी बढ़ी है.
फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर
फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर का शेयर भी किसी भी एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल नहीं है. आज यह शेयर 5.75 फीसदी की तेजी के साथ 714.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है. सालभर में इस शेयर ने 115 फीसदी रिटर्न दिया है. 3 साल का रिटर्न 536 फीसदी है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी एक मल्टीबैगर शेयर है. सालभर में इस शेयर की कीमत 143 फीसदी उछली है. तीन सल में इसकी कीमत में करीब 300 फीसदी का इजाफा हुआ है. लेकिन, फिर भी यह शेयर किसी भी एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम का हिस्सा नहीं है.
न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी
न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का शेयर भी किसी भी म्यूचुअल फंड की एक्टिव स्कीम का हिस्सा नहीं है. इस शेयर ने एक साल में 118 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न सालभर में ही निवेशकों को दिया है. एनएसई पर आज यह शेयर मामूली तेजी के साथ 225.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
रेल विकास निगम लिमिटेड
रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. 12 महीनों में इस स्टॉक की कीमत में 250 फीसदी का इजाफा हुआ है. इतने भारी-भरकम रिटर्न के बाद भी यह शेयर केवल 5 म्यूचुअल फंड स्कीमों में ही शामिल है.