DPL 2024: लग गए 4 शतक, छक्के-चौकों की बारिश, गेंदबाजों की तो शामत आ गई

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेली जा रही दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 2024 का 21वां मैच वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीमों के बीच खेली गया. इस मुकाबले में एक और शतकीय पारी देखने को मिली. इस बार वेस्ट दिल्ली लायंस के बल्लेबाज कृष यादव ने शतक लगाने का कारनामा किया. इस लीग में अभी तक 4 बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं. लीग के 20वें मैच में तो एक साथ दो शतक लगे थे.
वेस्ट दिल्ली लायंस की धमाकेदार जीत
वेस्ट दिल्ली लायंस ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 4 रन से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. कृष यादव ने 68 गेंदों में 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में कृष यादव ने कुल 8 चौके और 6 छक्के लगाए. उनकी इस दमदार पारी के चलते टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया.
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
179 रनों का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट खो दिया, जिसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 11 ओवर के अंदर 92 रन पर पांच विकेट खो दिए. इसके बाद बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया. इस समय टीम का स्कोर 15 ओवर में 123 रन था. लेकिन लगातार बारिश के चलते मैच दोबारा शुरू न हो सका और डीएलएस नियम के चलते वेस्ट दिल्ली लायंस 4 रनों से जीत दी गई.
DPL में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के ओपनर प्रियांश आर्य ने इस लीग का पहला शतक जड़ा था. प्रियांश आर्य ने दिल्ली 6 के खिलाफ 55 गेंद में 107 रन की नाबाद पारी खेली, इस पारी में उन्होंने नौ चौके और सात छक्के लगाए थे. इसके बाद ईस्ट दिल्ली राइडर्स और पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ खेले गए मैच में तो दो शतक देखने को मिले. इस मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के ओपनर्स अनुज रावत और सिमरजीत सिंह ने शतक लगाए. अनुज रावत ने मुकाबले में 66 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 121 रन बनाए. वहीं, सिमरजीत सिंह ने 57 गेंदों पर 189.47 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 108 रन की पारी खेली थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *