DPL T20: 608 रन ठोकने के बावजूद भी हार गया युवराज सिंह का जबरा फैन, धोनी के ‘शिष्य’ ने बनाया टीम को चैंपियन
दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 का पहला खिताब ईस्ट दिल्ली ने जीत लिया है. फाइनल में साउथ दिल्ली को 3 रनों से हार मिली. इसके साथ ही युवराज सिंह के जबरा फैन प्रियांश आर्य लीग में सबसे ज्यादा 608 रन ठोकने के बावजूद टीम को खिताब नहीं दिला पाए वहीं दूसरी ओर धोनी के शिष्य और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले गेंदबाज सिमरजीत सिंह टूर्नामेंट के टॉप विकेट-टेकर रहे और उन्होंने ईस्ट दिल्ली को चैंपियन बनाया.
सिमरजीत सिंह का प्रदर्शन
ईस्ट दिल्ली राइडर्स के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट हासिल किए. उनका बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 18 रन देकर 3 विकेट रहा. इस खिलाड़ी का इकॉनमी रेट 8.88 रन प्रति ओवर रहा. सिमरजीत का ये प्रदर्शन अंत में ईस्ट दिल्ली को चैंपियन बनाने वाला साबित हुआ. वैसे सिमरजीत की तरह आयुष सिंह ठाकुर ने भी 10 मैचों में 18 विकेट लिए लेकिन इस खिलाड़ी का इकॉनमी रेट 9 रन प्रति ओवर रहा.
Super Simarjeet gets the big wicket of Ayush Badoni! #AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad @delhi_cricket @JioCinema @Sports18 pic.twitter.com/F3h0znsOgI
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) September 8, 2024
प्रियांश आर्य रहे नंबर 1
दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रियांश आर्य बेस्ट बल्लेबाज रहे. इस खिलाड़ी ने 10 मैचों में 608 रन बनाए. प्रियांश का बैटिंग एवरेज 67.56 रहा.उन्होंने टूर्नामेंट में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. प्रियांश युवराज सिंह के जबरा फैन हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद ये बात बताई थी. प्रियांश युवराज की तरह ही लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 43 छक्के लगाए.
6⃣ 𝐒𝐈𝐗𝐄𝐒 𝐢𝐧 𝐚𝐧 𝐨𝐯𝐞𝐫
Theres nothing Priyansh Arya cant do #AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad | @JioCinema @Sports18 pic.twitter.com/lr7YloC58D
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2024
मयंक रावत बेस्ट ऑलराउंडर
मयंक रावत दिल्ली प्रीमियर लीग के बेस्ट ऑलराउंडर साबित हुए. इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में 11 विकेट हासिल किए. उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 7.04 रन प्रति ओवर रहा.बल्लेबाजी में उन्होंने 72.25 की औसत से 289 रन बनाए उनके बल्ले से 18 छक्के निकले. मयंक के इस दमदार प्रदर्शन के दम पर ही ईस्ट दिल्ली की टीम चैंपियन बनी.