ड्रामा या कुछ और… पहले खुद ही फैलाई अपनी मौत की अफवाह, अब ये दलील दे रहीं पूनम पांडेय
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडेय अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन शुक्रवार को जब उनकी मौत की खबर फैली तो पूरा देश चौंक गया. आज यानी शनिवार को एक्ट्रेस पूनम पांडेय खुद ही सामने आ गईं. उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर कर कहा कि वो जिंदा हैं. पहले मौत की अफवाह और फिर वीडियो के जरिए खुद को जिंदा बताने पर पूनम पांडेय ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गईं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी, कई लोगों ने नाराजगी भी व्यक्त की और आगे से ऐसा नहीं करने की अपील भी की. पूनम पांडेय ने कहा, अपनी मौत की खबर फैलाने के पीछे उनका एक खास मकसद था. पूनम की मानें तो वो लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने यह फर्जी खबर फैलाई कि उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है.
वीडियो में पूनम ने कहा, ‘मुझे आप सभी के साथ कुछ जरूरी बातें साझा करने के लिए मजबूर होना पड़ा. मैं यहां हूं, जीवित हूं. मुझे सर्वाइकल कैंसर नहीं हुआ है, लेकिन यह बेहद दुखद बात है कि हजारों महिलाओं की इस बीमारी से जान जा चुकी है. कई लोगों को इस बीमारी के बारे में पता भी नहीं है. इसलिए मैंने अपनी मौत की खबर फैलाई, ताकि लोगों को इस बीमारी के बारे में पता चले और वो जागरूक हो सके.आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी असर और सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौत को खत्म करें.’
पूनम पांडेय ने वीडियो जारी कर माफी मांगी
पूनम पांडेय ने वीडियो में लोगों से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि मेरी मौत की झूठी खबर की वजह से जिन लोगों को ठेस पहुंची है उनसे मैं माफी मांगती हूं. इसके पीछे मेरा मकसद लोगों को यह बताना था कि हम सर्वाइकल कैंसर पर पर्याप्त चर्चा नहीं कर रहे हैं. हालांकि, मेरी मौत की झूठी खबर ने मेरे उद्देश्य को पूरा कर दिया. मैं जानती हूं कि आपको कितना बुरा लगा होगा, लेकिन मैं आपसे इस बीमारी पर विचार करने का अनुरोध करती हूं.
उन्होंने आगे कहा,इस कदम पर अपनी राय देने से पहले मैं आपसे दुनियाभर में महिलाओं के लिए पैदा हो रही चिंताजनक स्थिति पर गौर करने का अनुरोध करती हूं. इस मुद्दे को लेकर जागरूकता का अभाव ही वह वजह है जिसके कारण मुझे यह कदम उठाना पड़ा.