DRDO और नेवी को मिली बड़ी कामयाबी, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

DRDO और भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (वर्टिकल शॉर्ट रेंज मिसाइल) का सफल परीक्षण किया. छोटी दूरी की इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया. परीक्षण के दौरान इस मिसाइल ने कम ऊंचाई पर उड़ रहे उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य पर निशाना साधा.
अत्याधुनिक तकनीक का प्रदर्शन करते हुए मिसाइल प्रणाली ने लक्ष्य का सटीकता से पता लगाया और सफलतापूर्वक उसे भेद दिया. माना जा रहा है कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह मिसाइल सशस्त्र बलों में और अधिक तकनीक को बढ़ावा देगी. इस माध्यम से प्रॉक्सिमिटी फ्यूज और कई उन्नत हथियार प्रणाली के तत्वों का परीक्षण किया जाएगा.

DRDO & Indian Navy scores back-to-back Successfully Flight Tests of Vertical Launch Short Range Surface to Air Missile (VLSRSAM) on 12 & 13th Sep 2024. In both the tests, missile successfully intercepted a high speed low altitude aerial target mimicking sea skimming aerial threat pic.twitter.com/loaJl30hwK
— DRDO (@DRDO_India) September 13, 2024

राजनाथ सिंह ने की DRDO-NAVY की सराहना
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज (VLSRSAM) सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के सफल उड़ान परीक्षणों के लिए डीआरडीओ और भारतीय नौसेना और सभी हितधारकों की सराहना की. उन्होंने कहा कि कहा कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह मिसाइल सशस्त्र बलों में और अधिक तकनीक को बढ़ावा देगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *