Dream11: केवल 49 रुपये लगाकर सोया था ट्रक चालक, सुबह उठा तो 1.5 करोड़ का था मालिक, ऐसे बदली जिंदगी
शहाबुद्दीन पेशे से एक ट्रक ड्राइवर जिन्होंने फैंटेसी ऐप Dream11 की टीम बनाकर 1.5 करोड़ रुपये जीते है। सेंधवा के वार्ड क्रमांक-3 घोड़ेशाह वली बाबा मोहल्ले में रहने वाले ड्राइवर शाहबुद्दीन मंसूरी की यह कहानी है।
49 रुपए एंट्री फीस वाली कैटेगरी में बनाई थी टीम
शहाबुद्दीन के मुताबिक वो करीब पिछले 2 सालों से ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम 11 पर टीम बनाकर अपनी क़िस्मत आज़मा रहे थे। इसी के चलते उन्होंने कोलकाता और पंजाब के बीच IPL मुकाबले में ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम 11 पर टीम बनाई थी। जिसमें किस्मत ने उनका साथ दिया और वो रातों रात करोड़पति बन गये।
कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में युवक शाहबुद्दीन ने 49 रुपये इंट्री फीस वाली केटेगरी में टीम बनाई और प्रथम स्थान पाया। पहला स्थान पाने पर शाहबुद्दीन को इनाम के तौर पर 1.5 करोड़ रुपये की राशि उनके वॉलेट में आ गई है। जिसमें से लगभग 1.05 करोड़ रुपए उनके अकांउट में ट्रांसफर किए जाएंगे। बाकी ईनामी राशि का 30 प्रतिशत रुपए टैक्स में कट जाएंगे।
Dream11 में क्या ‘ट्रिक’ है?
जानकारी के लिए आपको बता दे की ऐसे गेम्स में कोई ट्रिक नहीं होती, सब किस्मत की बात है।
कौन-कौन थे टीम में ?
शहाबुद्दीन ने अपनी ड्रीम 11 की टीम में अर्शदीप को कप्तान और सिकंदर रजा को उपकप्तान के तौर पर चुना था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम में शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, आर गुरबाज, नितीश राणा, वेंकेटश अय्यर, आंद्रे रसल, सैम करन, टिम साउदी और राहुल चहर को शामिल किया था।