‘दृश्यम’ की गुरु निकलीं साउथ की ये 5 थ्रिलर, सस्पेंस के आगे हॉलीवुड मूवीज भी फेल, रोंगटे खड़े कर देंगी कहानियां
साउथ सिनेमा की कई फिल्में बेहद शानदार हैं, लेकिन हिंदी भाषी दर्शक उनसे ज्यादा परिचित नहीं हैं. हम जिन फिल्मों की बात कर रहे हैं, उनकी कहानियों का सस्पेंस-थ्रिलर ‘दृश्यम’ और ‘भूलभुलैया’ जैसी फिल्मों को टक्कर देता है. अगर आप रहस्य-रोमांच से भरपूर फिल्में देखना चाहते हैं, तो आपको ये फिल्में देखनी चाहिए, जो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं.
धुरुवंगल पतिनारु: यह क्राइम थ्रिलर 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें रहमान का लीड रोल है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने आफी सराहा था. फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसकी जांच का जिम्मा इंस्पैक्टर दीपक को मिलता है. फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
मायावान: साउथ की सस्पेंस थ्रिलर में जैकी श्रॉफ ने भी काम किया है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक पुलिसवाला मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश कर रहा है, जिसके पीछे एक सीरियल किलर का हाथ लगता है, मगर जब सच्चाई सामने आती है, तो दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. फिल्म हॉटस्टार पर मौजूद है.
विक्रम वेधा: आर माधवन और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म का पिछले साल हिंदी रीमेक आया था, हालांकि ऋतिक रोशन-सैफ अली खान स्टारर रीमेक बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई थी. मूल फिल्म आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
फोरेंसिक: फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी अच्छी लगी, जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि फोरेंसिक एक्सपर्ट अपनी क्षमता का इस्तेमाल करके कैसे क्रिमिनल को पकड़ता है.