बहुत चला लीं ये 3 कारें, अब सेफ्टी रेटिंग जानने के लिए रहें तैयार!
भारत की स्वनिर्मित कार सेफ्टी रेटिंग एजेंसी भारत एनसीएपी (BNCAP) ने देश में गाड़ियों की क्रैश टेस्ट रेटिंग शुरू कर दी है. एजेंसी ने 15 दिसंबर 2023 को सबसे टाटा सफारी एसयूवी को सबसे पहला क्रैश टेस्ट रेटिंग जारी किया था.
वहीं अब मारुति सुजुकी की गाड़ियों की बारी भी आने वाली है. मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सेल्स एंड मार्केटिंग, शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि कंपनी की तीन कारें जल्द ही बीएनसीएपी क्रैश टेस्ट से गुजरेंगी.
कंपनी के मुताबिक, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा बीएनसीएपी (BNCAP) द्वारा मूल्यांकन किए जाने वाली पहली कारें होंगी. मारुति फ्राॅन्क्स दूसरे बैच का हिस्सा होगी. आपको बता दें कि तीनों कारें भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल्स हैं. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि रेटिंग की घोषणा कब की जाएगी.
ब्रेजा की पहले भी हो चुकी है टेस्टिंग
बता दें कि कारों की क्रैश टेस्ट करें वाली ग्लोबल एजेंसी ग्लोबल एनसीएपी (GNCAP) पहले ही मारुति ब्रेजा का मूल्यांकन कर चुकी है. हालांकि, यह पिछली पीढ़ी की ब्रेजा थी जिसे विटारा ब्रेजा के नाम से जाना जाता था. इसे एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 4-स्टार और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के लिए 2 स्टार दिए गए थे.