Driving License: 1 जून से बदल जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस मिलने का तरीका, जानें नए नियम
ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए RTO जाने की जरूरत 1 जून 2024 से खत्म हो जाएगी. भारत सरकार नियमों में बदलाव कर रही है, जिसके मुताबिक अब आप किसी ऑथोराइज्ड प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पर ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं. इसके लिए RTO के चक्कर काटना जरूरी नहीं होगा. यानी आप जिस ट्रेनिंग सेंटर से ड्राइविंग सीख रहे हैं वहीं से DL भी पा सकते हैं. हालांकि ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने वाले प्राइवेट सेंटर्स के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिन्हें मानना जरूरी है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. आगे जानिए ये शर्ते क्या हैं.