Dry fruits rate: यहां बेहद सस्ते में मिलते है देसी के साथ विदेशी ड्राई फ्रूट्स, थोक में करते है लोग खरीददारी

देश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। और सर्दियों के मौसम में लोग ड्राई-फ्रूट्स का सेवन करना ज्यादा पसंद करते हैं।  किचन में ठंडे तासीर वाले फूट आइटम्स की जगह ड्राई फ्रूट्स (Dry fruits) ने ले ली है।

लड्डू, बर्फी, मेवा और अन्य डिशेज में ड्राई-फ्रूट्स का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, सर्दियों का मौसम आते ही ड्राई फ्रूट्स की कीमतें (Dry fruits rate hike) सातवें आसमान पर पहुंच जाती है।

क्योंकि सर्दियों के मौसम में एकदम से ड्राईफ्रूट्स की डिमांड बढ़ जाती है और बाजार में प्रयाप्त मात्रा में ड्राई-फ्रूट्स नहीं पहुंच पाते हैं। जिसकी वजह से बदाम, काजू आदि ड्राई फ्रूट्स के रेट दोगुने हो जाते हैं।

अगर आप ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए मार्केट जाने वाले हैं तो  ऐसे में ड्राई फ्रूट्स (Dry fruits rate ) की खरीदारी करने से पहले आप अलग- अलग मार्केट के लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।

लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में दिल्ली की उन मार्केट (Delhi Dry fruits Market) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर ड्राई फ्रूट्स बेहद सस्ते (Cheapest Dry Fruits ) में मिलते हैं यहां से ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी करने के लिए लोग दूसरे राज्यों से भी आते हैं।

अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। यहां पर कई ऐसे मार्केट्स हैं, जहां पर आप उचित रेट पर ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। लेकिन इन मार्केट्स में खारी बावली मार्केट की बात ही अलग है।

खास बात यह है कि इस मार्केट में सिर्फ ड्राई फ्रूट्स ही बेचे जाते हैं। ऐसे में अन्य मार्केट के मुकाबले खारी बावली मार्केट ड्राई फ्रूट्स का रेट काफी सस्ता होता है। खास बात यह है कि यह मार्केट पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित है।

यहां पर आप येल्लो लाइन मेट्रो से भी जा सकते हैं। कहा जाता है कि खारी बावली मार्केट ड्राई फ्रूट्स के लिए पूरे भारत में फेमस है। इसकी गिनती एशिया के सबसे बड़े थोक मार्केट में होती है। यहां दुनिया में उपजाई जाने वाले सभी तरह के ड्राई फ्रूट्स मिलते हैं।

यहां पर देसी के साथ- साथ विदेशी फ्रूट्स भी मिलते हैं

यही वजह है कि दूसरे राज्यों से व्यापारी और दुकानदार भी यहां से देसी- विदेशी ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी करते हैं। क्योंकि इस मार्केट में ड्राई फ्रूट्स काफी सस्ते मिलते हैं। खारी बावली मार्केट में अफगानिस्तान, ईरान, तजाकिस्तान और अमेरिका सहित कई देशों से ड्राई फ्रूट्स का आयात होता है।

इस मार्केट के अंदर एक लाइन में लगभग एक हजार से ज्यादा मसाले और ड्राई फ्रूट्स की दुकाने हैं। यहां पर थोक और रिटेल खरीदारी के लिए ग्राहकों की भिड़ लगी रहती है।

सुबह 10 बजे से 9 बजे तक खुला रहता है मार्केट

इस मार्केट में काजू, बादाम, अंजीर, किशमिश, मुनक्का, अखरोट, सूखी खुबानी, पिस्ता, केसर, छुहरा औऱ खजूर सहित कई तरह के देसी- विदेशी ड्राई फ्रूट्स सस्ते और उचित रेट पर मिल जाएंगे।

हालांकि, पिछले साल की तुलाना में इस साल कीमतों में कुछ बढ़ोतरी हुई है। फिर भी लोग यहां से झोला भरकर ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी करते हैं। यहां पर आपको 600 से 700 रुपये के बीच एक किलो काजू मिल जाएगा।

वहीं, आपको दूसरी जगहों पर एक किलो काजू के लिए 1100 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं। अगर आप इस दिवाली पर ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी करना चाहते हैं, तो खारी बावली मार्केट की विजिट जरूर करें।

यहां आने के लिए नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक है। वहीं, बाजार खुलने का समय सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक है। यहां से आप ड्राई फ्रूट्स के अलावा मसाले भी उचित रेट पर खरीद सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *