सर्दियों में बढ़ जाती है ड्राईनेस, मुलायम त्वचा पाने के लिए घी से इस तरह बनाएं मॉइश्चराइजर
सर्दियों के दिनों में स्किन डल दिखने लगती है। ऐसे में महिलाएं चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपायों को अपनाती हैं। इस मौसम में क्रीम, फेस मास्क, महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के बाद भी लोगों को स्किन में खास फर्क नहीं दिखता।
ऐसे में स्किन को पैंपर करने के लिए सही चीजों काा इस्तेमाल जरूरी है। स्किन को बेहतर बनाने के लिए घी का इस्तेमाल करें।
घी ओमेगा फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और यह फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने और स्किन को पोषण देने में मदद कर सकता है। इसे लगाने पर स्किन को नमी मिलती है। इसकी मदद से आप घर पर मॉइश्चराइजर तैयार कर सकते हैं। यहां देखिए मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका और फायदे।
घी से कैसे बनाएं मॉइश्चाराइजर
इस मॉइश्चाराइजर को बनाने के लिए एक साफ, सूखे बर्तन में थोड़ी मात्रा में घी लें। इसमें बराबर मात्रा में गुनगुना पानी मिलाएं। अच्छी तरह मिलाएं और जमने दें। एक बार जम जाने पर, सावधानी से पानी निकाल दें। फिर प्रोसेस को रिपीट करें। 5-6 बार करने पर क्रीम तैयार हो जाएगी।