DU में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन विषयों में है डिप्लोमा तो तुरंत करें अप्लाई

दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का बहुत ही अच्छा मौका है. डीयू ने नॉन टीचिंग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अभ्यर्थी डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फाॅर्म जमा करने की लास्ट डेट 17 फरवरी 2024 हैं. कैंडिडट जारी विज्ञापन के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले आवेदन फाॅर्म जमा कर सकते हैं.

डीयू कुल 36 नॉन टीचिंग पदों पर भर्तियां करेगा. इसमें वरिष्ठ तकनीकी सहायक के 3 पद, तकनीकी सहायक के 6 पद, प्रयोगशाला सहायक के 12 पद और प्रयोगशाला अटेंडेंट के कुल 15 पद शामिल हैं.

आवेदन के लिए ये होनी चाहिए योग्यता

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. टेक्निकल असिस्टेंट के लिए संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं प्रयोगशाला सहायक पद के लिए भी तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए. प्रयोगशाला अटेंडेंट पद के लिए संबंधित विषय में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा- प्रयोगशाला सहायक पद के लिए आवेदक की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं अन्य पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है.

एप्लीकेशन फीस – सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के लिए 1000 रुपए, ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस और महिला श्रेणी के लिए 800 रुपए और एससी/एसटी व पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 आवेदन फीस निर्धारित की गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

सिलेक्शन प्रोसेस

चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा और कुल 400 नंबरों की परीक्षा होगी. सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 नंबर निर्धारित किए गए हैं. प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1 नंबर काटे जाएंगे. स्किल टेस्ट का समय 1 घंटे का होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *