हार्मोन्स की गड़बड़ी से यंग एज में ही बाल हो जाते हैं सफेद, ये गलतियां बढ़ा देती हैं hormonal imbalance.

Top Reasons of black hair turning white: कम उम्र में बाल सफेद होने से जहां लोगों को अपने लुक को लेकर चिंता सताने लगती है वहीं उन्हें समाज में और अपने दोस्तों के बीच अपनी अहमियत कम होने का डर भी सताने लगता है।

लेकिन यह भी एक अजीब बात है कि इन दिनों 20 साल की उम्र से पहले भी कुछ लोगों के बात सफेद हो जाते हैं और उन्हें अपने बालों में कम उम्र से ही हेयर कलर लगाना पड़ता है।

जैसा कि बालों का सफेद होना बढ़ती उम्र से जुड़ी हुई एक प्रक्रिया है लेकिन जब बात कम उम्र में ही सफेद होने लगें तो समझा जा सकता है कि शरीर में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा और किसी समस्या की वजह से ऐसा हो रहा है।

क्यों होते हैं समय से पहले बाल सफेद ? (Causes of premature hair greying)

प्रीमैच्योर ग्रेइंग या कम उम्र में बालों के सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे-

भागदौड़भरी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल

खान-पान के गलत तरीके और पोषण की कमी

तनाव

बालों के रखरखाव से जुड़े प्रॉडक्ट्स और उनमें मौजूद केमिकल्स के साइड-इफेक्ट्स

धूम्रपान की आदत

धूप में ज्यादा समय तक रहने से बालों को होनेवाला डैमेज

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *