पवन नेगी के कमाल से रैना ब्रिगेड सेमीफाइनल में, VVIP UP से हारे वॉरियर्स
(उत्तर प्रदेश). सुरेश रैना की अगुवाई में उतरी वीवीआईपी उत्तर प्रदेश का इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. उसने गुरुवार को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स को हराकर आईवीपीएल के सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया.
वीवीआईपी यूपी के इस शानदार प्रदर्शन में पवन नेगी का अहम रोल रहा. पवन नेगी ने मुनाफ पटेल की टीम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के खिलाफ 54 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली. यूपी ने यह मुकाबला 16 रन से जीता.
वीवीआईपी उत्तर प्रदेश ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए. पवन नेगी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. आखिरी ओवरों में रजत भाटिया के कैमियो से टीम ने 180 रन का आंकड़ा पार किया. भाटिया ने 23 गेंद पर 37 रन की पारी खेली. वहीं छत्तीसगढ़ के लिए गुरकीरत मान और कलीम खान ने 3-3 विकेट झटके.
184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने खूब लड़ाई की, लेकिन अंतिम ओवर में सरेंडर कर बैठी. छत्तीसगढ़ वॉरियर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे, लेकिन वह 2 रन ही बना पाई. इस तरह छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना पाई.
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के लिए नमन ओझा ने 72 और जतिन सक्सेना ने 31 रन की पारी खेली. दोनों ने 95 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. लेकिन बाद के बैटर उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. पवन नेगी को ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उत्तर प्रदेश की टीम अब शनिवार को सीधे सेमीफाइनल में एक्शन में नजर आएगी.