Duleep Trophy: हैरान कर देने वाले अंदाज में रन आउट हुआ श्रेयस अय्यर का ये साथी, कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं चाहेगा, VIDEO
दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इंडिया D टीम के लिए जब सबकुछ एकदम अच्छा चल रहा था, ठीक उसी समय कहानी में ट्विस्ट आ गया. हुआ ये कि इंडिया A से मिले 488 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया D ने 1 विकेट पर 102 रन स्कोर बोर्ड में जोड़ लिए थे. इस वक्त इंडिया D की दूसरी पारी का तीसवां ओवर चल रहा था, जिसे शम्स मुलानी डाल रहे थे. अब हुआ ये कि इस इस ओवर की चौथी गेंद पर यश दुबे रन आउट हो गए. लेकिन, जिस तरह से वो रन आउट हुए वो एकदम से हैरान करने वाला रहा.
यश दुबे के रन आउट होने का ये तरीका कर देगा हैरान
यश दुबे जिस वक्त रन आउट हुए वो 37 रन पर खेल रहे थे. पर ये हुआ कैसे? दूसरी पारी में 30वां ओवर डाल रहे शम्स मुलानी की चौथी गेंद का सामना इंडिया D के बल्लेबाज रिकी भुई ने किया. उन्होंने सिंगल चुराने के लिए सीधे शॉट खेला. नॉन स्ट्राइकर पर खड़े यश दुबे भी रन लेने लिए दौड़ने ही वाले थे कि सामने से आती गेंद उनके बल्ले से टकरा गई और सीधी जाती गेंद की दिशा बदल गई. यश दुबे के बल्ले से लगकर गेंद ने विकेट का रुख किया, जहां शम्स मुलानी ने गजब का प्रजेन्स ऑफ माइंड दिखाया.
Some quick thinking, presence of mind & luck helped India A break the 100-run stand between Yash Dubey & Ricky Bhui #DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match : pic.twitter.com/w6nBmgPxfB
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 15, 2024
इंडिया A के गेंदबाज शम्स मुलानी ने इस मौके का फायदा उठाते हुए यश दुबे को रन आउट कर दिया. उन्होंने यश के क्रीज में वापस लौटने से पहले ही विकेट के बेल्स गिरा दिए और इस तरह ना सिर्फ उनकी पारी पर विराम लगा बल्कि एक बड़ी साझेदारी का भी अंत हुआ.
यश दुबे और रिकी भुई के बीच 102 रन की साझेदारी
दूसरी पारी में दूसरे विकेट के लिए यश दुबे और रिकी भुई के बीच 102 रन की साझेदारी हुई. यश दुबे 37 रन बनाकर आउट हुए. वहीं जिस वक्त वो रन आउट हुए रिकी भुई 61 र बनाकर खेल रहे थे. इस जोड़ी को टूटने के बाद मिडिल ऑर्डर में देवदत्त पडिक्कल और कप्तान श्रेयस अय्यर भी ज्यादा टिककर नहीं खेल सके. इन दोनों बल्लेबाजों को शम्स मुलानी ने क्लीन बोल्ड किया.