Dunki Box office Day 1: जवान-पठान से टाइगर 3 और गदर 2 तक, पहले दिन इन 6 फिल्मों से पीछे रह सकती है डंकी
Dunki Opening Day Box office Prediction: शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विकी कौशल, बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर स्टारर डंकी रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी हुई है और इस बीच फिल्म के पहले दिन का प्रीडिक्टिड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है।
डंकी की ओपनिंग…
ऑरमैक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक डंकी पहले दिन 35 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। हालांकि ये अभी कंफर्म आंकड़े नहीं हैं, बल्कि पूर्वानुमान हैं। ऐसे में ये कमाई कम, ज्यादा भी हो सकती है। बता दें कि इस कमाई के साथ फिल्म इस साल की करीब 5वीं-6वीं बड़ी ओपनिंग कर सकती है। वहीं फिल्म के रिव्यूज से लग रहा है कि माउथ पब्लिसिटी का इसे फायदा मिलेगा।
साल 2023 में टॉप 10 ओपनिंग वाली फिल्में
साल 2023 शाहरुख खान के लिए धमाकेदार रहा है। शाहरुख की पठान और जवान, वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ क्लब में शामिल रहीं। वहीं इस साल और भी कई फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया। एक नजर इस साल की टॉप ओपनिंग वाली फिल्मों की लिस्ट पर…
जवान:75 करोड़ रुपये
एनिमल:63.80 करोड़ रुपये
पठान: 57 करोड़ रुपये
टाइगर 3: 44.50 करोड़ रुपये
गदर 2: 40.10 करोड़ रुपये
आदिपुरुष: 36 करोड़ रुपये
किसी का भाई किसी की जान: 15.81 करोड़ रुपये
तू झूठी मैं मक्कार: 15.73 करोड़ रुपये