Dunki Collection Day 21: ‘टाइगर 3’ की बत्ती गुल कर गई शाहरुख की ‘डंकी’, 21वें दिन भी छोड़ा पीछे

Dunki Collection Day 21: ‘टाइगर 3’ की बत्ती गुल कर गई शाहरुख की ‘डंकी’, 21वें दिन भी छोड़ा पीछे

साल 2023 अपने नाम करने के बाद अब शाहरुख खान नए साल में क्या धमाका करेंगे ये हर कोई जानना चाहता है. शाहरुख के कंधों पर अब जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ गई है. पठान, जवान और डंकी जैसी शानदार फिल्मों के बाद हर कोई उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहा है. क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई डंकी लगातार थिएटर में अपने पैर जमाए हुए है. शाहरुख खान की डंकी की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है.

वहीं, फिल्म रिलीज के 22वें दिन भी लगातार अच्छा कारोबार करती हुई नजर आ रही है. 120 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की डंकी सुपरहिट साबित हुई है. फिल्म ने अपनी लागत से कहीं ज्यादा कारोबार कर सभी को खुश कर दिया है. शाहरुख खान के फैन्स को उनका काम और डंकी की कहानी दोनों ही काफी पसंद आ रही है. किंग खान के फैन्स को डंकी के जरिए उनका पुराना अवतार देखने को मिला है.

टाइगर 3 को पछाड़ा
बात करें डंकी के 21वें दिन के कलेक्शन की तो फिल्म ने सलमान खान की टाइगर 3 को एक बार फिर से मात दे दी है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो 21वें दिन शाहरुख की डंकी ने 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं सलमान खान की टाइगर 3 ने 21वें दिन 1.15 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में साफ है कि डंकी ने 21वें दिन के कलेक्शन के मामले में भी टाइगर 3 को धूल चटा दी है.

डंकी का अब तक का कलेक्शन
21 दिन के आंकड़ों को मिलाने के बाद डंकी का अब तक का कलेक्शन 220.72 करोड़ हो गया है. वहीं जबकि, फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 262 करोड़ है. वहीं माना जा रहा है कि डंकी जल्द ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म दुनियाभर में 450 करोड़ का कलेक्शन पार कर चुकी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *