Dunki Day 16: हर दिन धीमी पड़ रही है ‘डंकी’ की रफ्तार, फिर भी 16वें दिन कमा लिया इतने करोड़, जानें अब तक का टोटल

Dunki Day 16: हर दिन धीमी पड़ रही है 'डंकी' की रफ्तार, फिर भी 16वें दिन कमा लिया इतने करोड़, जानें अब तक का टोटल

राजकुमार हिरानी की कॉमेडी ड्रामा एंड लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म ‘डंकी’ को रिलीज हुए आज 16 दिन बीत चुके हैं। 21 दिसंबर को रिलीज हुई हिरानी की इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। डंकी शाहरुख खान की साल 2023 में रिलीज हुई तीसरी हिट साबित हुई। डंकी से पहले शाहरुख की जवान और पठान ने भी कमाई के मामले में खूब धमाल मचाया है। बॉक्स ऑफिस पर डंकी ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि ठीक एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की सालार से बड़ा क्लैश हुआ। इसके बाद भी डंकी ने धीरे-धीरे ही सही अच्छा कलेक्शन कर रही है। डंकी के 16वें दिन के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं अब तक फिल्म ने कितना कलेक्शन कर चुकी है।

फिल्म की स्टार कास्ट
डंकी में शाहरुख खान के अलावा विकी कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और तापसी पन्नू ने अहम रोल प्ले किया है। मूवी में सभी की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। इस फैमिली ड्रामा फिल्म को डंकी को क्रिटिक्स और फैंस के अच्छे रिव्यू मिले थे। बॉक्स ऑफिस पर डंकी का भले ही प्रभास की फिल्म सालार से कड़ा टक्कर रहा हो, लेकिन इसके बाद भी इसने अच्छा बिजनेस किया।

वीकेंड से पहले ऐसा रहा डंकी का हाल
इसी बीच अब डंकी के 16वें दिन के के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। डंकी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दो करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं, अब देखना ये हो गया कि तीन सौ करोड़ तक पहुंचने में इसे कितना वक्त लगेगा। हालांकि, इसकी रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि तीन सौ करोड़ क्रॉस करने में इसके पसीने छूट जाएंगे। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 16 वें दिन यानी शुक्रवार को 2.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। ये आंकड़ा अगर सही रहा तो फिल्म की अब तक की कमाई 208.67 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट और भी बेहतर होगा।

डे वाइज देखें डंकी का कलेक्शन
1 डे – 29.2 करोड़ रुपये
2 डे – 20.12 करोड़ रुपये
3 डे – 25.61 करोड़ रुपये
4 डे – 30.7 करोड़ रुपये
5 डे – 24.32 करोड़ रुपये
6 डे- 11.56 करोड़ रुपये
7 डे -10.5 करोड़ रुपये
8 डे- 8.21 करोड़ रुपये
9 डे- 7 करोड़ रुपये
10 डे- 9 करोड़ रुपये
11 डे- 11.5 करोड़ रुपये
12 डे- 9.05 करोड़ रुपये
13 डे- 3.85 करोड़ रुपये
14 डे- 3.25 करोड़ रुपये
15 डे- 2.6 करोड़ रुपये
16 डे- 2.20 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 208.67 करोड़ रुपये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *