Dussehra 2024 Live Updates: देशभर में आज दशहरे का जश्न, पीएम मोदी रामलीला मैदान में करेंगे रावण दहन
देशभर में आज दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है. अलग-अलग राज्यों में रावण दहन की तैयारी चल रही है. राजधानी दिल्ली में भी अलग-अलग मैदानों में रामलीला और दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है. दिल्ली में लाल किले पर श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर से चल रही रामलीला में शामिल होंगे और रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी लाल किले की रामलीला में शामिल होंगी. माना जा रहा है कि लाल किले की रामलीला में पीएम के अलावा कई देशों को राजदूत भी शामिल होंगे. पीएम मोदी शनिवार सुबह देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दीं. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि देशवासियों को विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं शुभकामनाएं. मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो यही कामना है. वहीं, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लाल किला मैदान में ही चल रहे नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. पढ़ें दिनभर के बड़े अपडेट्स…