Earbuds Safety Tips: बारिश में भीगे ईयरबड्स क्या हो जाएंगे खराब? ऐसे करें देखभाल

इन दिनों बारिश का हाल कुछ ऐसा है, कि कभी भी कहीं भी बरसात शुरू हो सकती है. ऐसे में आप तो भीगेंगे ही साथ में आपने जो एसेसरीज पहनी हैं वो भी भीग जाती है. ऐसे में नुकसान पहुंच सकता है, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को, जिनमें शामिल है मोबाइल फोन, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच जैसी चीजें. यहां हम बात कर रहे हैं ईयरबड्स की, जिन पर बारिश के पानी का असर बड़ी ही आसानी से पड़ सकता है.
अब अगर आपके ईयरबड्स में पानी चला गया है तो क्या करें, क्या भीगने से बड्स की परफॉर्मेंस बिगड़ सकती है? आइए जानते हैं ऐसे तमाम खतरों और उनसे निपटने के तरीकों के बारे में…
पहली बात तो आजकल थोड़े ढंग की क्वालिटी वाले ईयरबड्स में वाटर रेजिस्टेंस फीचर मिलता है, जिसकी वजह से इन पर पसीने और पानी के हल्के फुल्के छीटों का असर नहीं पड़ता है. लेकिन इसके बावजूद अगर आप ईयरबड्स को लेकर परेशान हैं, या आपके बड्स IPX रेटिंग के साथ नहीं आते हैं, तो जानिए कैसे भीगे हुए बड्स को खराब होने से बचाया जा सकता है.
तुरंत पावर ऑफ करें
यदि आपके ईयरबड्स पावर ऑन हैं, तो उन्हें तुरंत पावर ऑफ कर दें. इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हो जाएगा. इसके बाद सबसे पहले भीगे हुए ईयरबड्स को एक सूखे कपड़े से धीरे-धीरे पोछें. ध्यान दें कि किसी भी प्रकार की नमी अंदर न जाए.
बड्स को ड्राई करने की कोशिश करें
ईयरबड्स को अच्छी तरह से ड्राई करने के लिए एक सेफ जगह पर रखें. आप उन्हें चावल के कंटेनर में रख सकते हैं, क्योंकि चावल नमी को सोखने में मदद करता है. इसे कम से कम 24-48 घंटों तक चावल के अंदर रखें. ऐसा करने से पहले बड्स को टिशू पेपर में लपेट दें, इसके बाद उसे कंटेनर में डालें.
किसी हीट सोर्स का इस्तेमाल न करें
हेयर ड्रायर या माइक्रोवेव जैसे हीट सोर्स का उपयोग न करें, क्योंकि इससे इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स को नुकसान हो सकता है.
कनेक्टर और पोर्ट्स चेक करें
अगर आपके ईयरबड्स में कनेक्टर और पोर्ट्स हैं, तो उन्हें भी अच्छी तरह से सुखाएं और तय करें कि उनमें कोई नमी नहीं बची हो. ऊपर बताए तमाम तौर तरीकों को अपनाने बावजूद भी अगर आपके ईयरबड्स अभी भी काम नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें किसी प्रोफेशनल रिपेयर सेंटर पर दिखाएं.
ईयरबड्स में पानी से होने वाले नुकसान
इलेक्ट्रॉनिक डैमेज: पानी इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स के संपर्क में आकर शॉर्ट सर्किट कर सकता है, जिससे ईयरबड्स खराब हो सकते हैं.
साउंड क्वालिटी पर असर: पानी की वजह से साउंड ड्राइवर्स और स्पीकर्स प्रभावित हो सकते हैं, जिससे साउंड क्वालिटी खराब हो सकती है.
बैटरी की समस्या: पानी बैटरी के संपर्क में आकर उसे नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे बैटरी लाइफ कम हो सकती है या ईयरबड्स पूरी तरह से काम करना बंद कर सकते हैं.
ईयरबड्स खरीदते हुए ध्यान रखें ये बातें

वाटर-रेसिस्टेंट ईयरबड्स चुनें: अगर आप अक्सर बाहर जाते हैं या बारिश में फंस सकते हैं, तो वाटर-रेसिस्टेंट या वाटरप्रूफ ईयरबड्स का इस्तेमाल करें.
प्रोटेक्टिव केस का यूज: अपने ईयरबड्स को एक प्रोटेक्टिव केस में रखें, जो उन्हें नमी और धूल से बचा सके.
सावधानी से इस्तेमाल: बारिश या नमी वाली जगहों पर ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतें और उन्हें सेफ जगह पर रखें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *