2024 में भी जारी रह सकती है एफडी से कमाई, इन 4 बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाईं
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल में हुई मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में लगातार पांचवीं बार रेपो दर 6.5 पर्सेंट बरकरार रखा है, लेकिन सावधि जमा (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी है। कई बैंकों ने इस महीने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। जानकारों की मानें तो एफडी पर कमाई का सिलसिला अभी और कुछ महीने यानी 2024 में भी जारी रह सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस बैंक ने एफडी पर कितना ब्याज बढ़ा दिया है।
डीसीबी बैंक: दो करोड़ से कम की एफडी के लिए चयनित कार्यकाल पर सावधि जमा दरों में वृद्धि की गई है। नई दरें 13 दिसंबर से प्रभावी हैं। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, दरों में बदलाव के बाद सामान्य ग्राहकों को आठ पर्सेंट और वरिष्ठ नागरिकों को 8.60 पर्सेंट ब्याज मिलेगा। सामान्य ग्राहकों को सात दिनों से 10 वर्ष की एफडी पर 3.75 पर्सेंट से आठ पर्सेंट और वरिष्ठ नागरिकों को 4.25 पर्सेंट से 8.60 पर्सेंट तक ब्याज दर दिया जा रहा।
बैंक ऑफ इंडिया: बैंक ने एक दिसंबर 2023 से ग्राहकों के लिए (दो करोड़ रुपये से अधिक और 10 करोड़ रुपये से कम) एफडी दरों में इजाफा किया है। छोटी अवधि के लिए दरें बढ़ाई हैं। 46 दिन से 90 दिन की अवधि पर 5.25 पर्सेंट, 91 दिन से 179 दिन की अवधि के लिए 6.00 पर्सेंट, 180 दिन से 210 दिन के लिए 6.25 पर्सेंट, 211 दिन से एक वर्ष से कम अवधि तक के लिए 6.50 पर्सेंट तय किया है। वहीं, एक साल के लिए 7.25 पर्सेंट ब्याज दरें निर्धारित कर दी हैं।
फेडरल बैंक: बैंक ने पांच दिसंबर 2023 से एफडी दरों में बढ़ोतरी करते हुए 500 दिनों के लिए ब्याज दर 7.50 पर्सेंट तक किया है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 500 दिन की अवधि के लिए अधिकतम 8.15 पर्सेंट और 21 माह से अधिक से तीन वर्ष से कम अवधि के लिए 7.80 पर्सेंट ब्याज दे रहा।
कोटक बैंक: तीन से पांच साल तक की अवधि के लिए ब्याज दरें बढ़ाई गईं हैं। इसके तहत सात दिन से 10 वर्ष में पूरा होने वाली एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए 2.75 पर्सेंट से 7.25 पर्सेंट ब्याज दर हो गया है। जबकि, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.35 पर्सेंट से 7.80 पर्सेंट ब्याज दर हुआ। नई दरें 11 दिसंबर 2023 से प्रभावी हैं।