Earth Runs out of Oxygen: सिर्फ अगर धरती से 5 सेकेंड के लिए खत्म हो जाए ऑक्सीजन तो क्या होगा? बिल्डिंग्स का होगा ये हाल
धरती पर जीवन के लिए सबसे जरूरी ऑक्सीजन है. ऑक्सीजन के बिना जीवन और धरती की कल्पना करना भी मुश्किल है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर सिर्फ 5 सेकेंड के लिए धरती से ऑक्सीजन खत्म होगा तो क्या हो सकता है.
आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
धरती पर ऑक्सीजन
आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग कई-कई मिनट तक सांस रोक लेते हैं. ऐसे में सवाल ये है कि फिर बिना ऑक्सीजन के 5 सेकंड में क्या होगा? लेकिन बता दें कि सिर्फ 5 सेकेंड ऑक्सीजन नहीं होने से धरती खत्म होने की स्थिति में पहुंच सकती है. जी हां धरती और मनुष्य-जीव सब खत्म हो सकते हैं.
बिल्डिंग को होगा नुकसान
बता दें कि ऑक्सीजन के बिना यौगिक अपनी कठोरता बनाए नहीं रख सकते हैं. जिससे ऑक्सीजन खत्म होने से धरती अपनी सतह से 10-12 किलोमीटर नीचे खिसक जाएगी. वहीं सीमेंट एवं कंक्रीट से बने घर और इमारतें टूटनी लग जायेंगी.
धरती पर होगा बदलाव
बता दें कि अगर 5 सेकंड्स के लिए धरती से ऑक्सीजन खत्म होता है, तो पृथ्वी की ऊपरी सतह पर मौजूद ओजोन परत गायब हो जाएगी. इस परत पर ज्यादातर ऑक्सीजन में ही अणु मौजूद होते हैं. ये सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से बचाती है. अगर ये नहीं होगी तो धरती पर इतनी तेज गर्मी होगी कि लोगों की त्वचा जलने लगेगी और बहुत सी त्वचा सम्बंधित बीमारियां होने लगेंगी.
इसके अलावा ऑक्सीजन हमारे कान तथा बाहर के हवा के दबाव को समान बनाये रखने में मदद करती है. ऑक्सीजन कम होने पर हमारे आसपास की हवा का दबाव कम होगा, जिससे हमारे कान का अंदरूनी हिस्सा फट सकता है. क्योंकि जीवित कोशिकाओं में ऑक्सीजन होती है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण कोशिकाओं में सिर्फ हाइड्रोजन ही रहेगा, जिससे कोशिकाएं फट सकती हैं.
पानी की समस्या
हम सभी जानते है कि पानी H2O यानी कि हायड्रोजन और ऑक्सीजन से मिल कर बना है. धरती पर ऑक्सीजन नहीं होने से धरती पर मौजूद पानी वाष्प बनकर उड़ने लगेगा, जिससे बड़े-बड़े महासागर तेजी से सूखने लगेंगे और पानी मे रहने वाले जीवों का अस्तित्व भी संकट में होगा.
हवाई जहाज जमीन पर गिरेंगे
बता दें कि हवाई जहाज और सभी वाहनों में इंजन ईंधन को जलाने के लिए हवा में मौजूद ऑक्सीजन की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में अगर ऑक्सीजन अचानक से खत्म होगा, तो चलती गाड़ियां रुक जाएगी. जिससे आसमान में उड़ते हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर नीचे गिरने लगेंगे.