घर में धन की बरसात कर देंगे तुलसी के लिए आसान से टोटके…! आजमा कर देखिए
हमारे हिंदू धर्म में हर पेड़ पूज्यनीय होता है, लेकिन तुलसी का पौधा बहुत पूजनीय माना जाता है। तुलसी का पौधा घर में महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लगाया जाता है। तुलसी के पौधे को धन की देवी यानी कि लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। जहां जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, महालक्ष्मी हमेशा निवास करती है, और जिस घर में तुलसी का पौधा नहीं होता है, वहां मां लक्ष्मी का आशीर्वाद नहीं मिलता। उस घर में दरिद्रता जल्दी आ जाती है।
इसके अलावा तुलसी का पौधा घर के अंदर सकारात्मकता लाता है और पूरे घर में सुख समृद्धि और सभी के अच्छी सेहत भी प्रदान करता है। अगर आप प्रतिदिन नहा धोकर तुलसी की पूजा करते हैं, तो इससे मां लक्ष्मी को बहुत पसंद होती है। तुलसा जी मैं भगवान विष्णु की मां लक्ष्मी के साथ जवाब नहीं होते हैं या यूं कहे कि भगवान विष्णु की मां लक्ष्मी अर्धांगिनी है और हमेशा उनके चरणों में लक्ष्मी का निवास होता है। इसीलिए तुलसी में ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी साथ में विराजमान होते हैं।
आज हम तुलसी के कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपके भाग्य को बदलेंगे, सहायक होंगे और आपके जीवन में पैसे की कमी या घर में आर्थिक संकट के मामले में आपकी मदद करेंगे।
तुलसी के उपाय
यदि आप महालक्ष्मी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं, तो सुबह के समय स्नान करके पीतल के बर्तन को साफ करें और उसमें पानी भरें। अब आपको तुलसी जी के 4 पत्ते उसमें डालने होंगे। इसके बाद इस जल को आप भरकर 24 घंटे के लिए रख दें। दूसरे दिन सुबह, यह जल घर के मुख्य द्वार के साथ साथ पूरे घर में छिड़क दें। इस उपाय को करने से आपके घर में मां लक्ष्मी हमेशा के लिए विराजमान हो जाएंगी और आपके घर से कभी दरिद्रता भी दूर हो जाएगी।
सुबह के समय स्नान करने के बाद, आपको तुलसी के पौधे से 16 बीज लेने होंगे और एक सफेद छोटा कपड़ा लेकर उसमें उन बीजों को बांध लें। अब आप इस पोटली को ऑफिस में खाली मिट्टी या गमले के अंदर रखें। इस टोटके को करने से आपके व्यापार में तरक्की मिलने लगेगी।
आप प्रतिदिन स्नान करने के बाद, तुलसी में जल चढ़ाकर उसके साथ परिक्रमा नियमित रूप से करें। अगर आप अविवाहित हैं या आपके घर में कोई अविवाहित है, तो इस उपाय को नियमित प्रतिदिन करने से विवाह के जल्दी योग बनने लगेंगे।
हर शुक्रवार के दिन, आपको तुलसी के पौधे में कच्चा दूध चढ़ाना होगा और मिठाई का भोग भी लगाना होगा। इसके बाद इस प्रकार आप किसी सुहागिन महिला को खिलाएं। अगर आप यह उपाय करते हैं, तो आपको व्यापार में बहुत तरक्की मिलेगी और आपका व्यापार भी चलने लगेगा।