500 रुपये में महीने भर खाती है, न पार्लर जाती न खरीदती है पानी, कंजूसी के दम पर करोड़पति बन गई लड़की!
ये तो हम सभी ने सुना है कि ज़िंदगी में सेविंग बहुत ज़रूरी होती है लेकिन हर कोई इसका महत्व समझ नहीं पाता. नौकरीपेशा लोगों के लिए तो सेविंग करना और भी मुश्किल होता है क्योंकि वे इधर-उधर की चीज़ों में कई बार फिज़ूलखर्ची भी कर जाते हैं. हालांकि जो सेविंग का महत्व समझ लेता है, वो अपने भविष्य के लिए पहले से ही तैयारी कर लेता है. एक लड़की ने ऐसा ही किया है, हालांकि उसकी बचत का तरीका सुनकर आप दंग रह जाएंगे. ये सबके बस की बात नहीं है.
आपको ये सुनकर हैरानी होगी कि लड़की महीने में करीब डेढ़ लाख रुपये की सैलरी लेती है लेकिन जब खर्चे की बारी आती है तो वो किसी गरीब की तरह एक-एक पाई निकालती है. यहां तक कि अपनी बेसिक ज़रूरतों पर भी वो खर्चा नहीं करती. ये कहानी दक्षिण कोरिया में रहने वाली एक कंजूस लड़की की है, जो अपने बचत के तरीकों की वजह से सुर्खियां बटोर रही है.
2 साल में बचाए 62 लाख
लड़की की उम्र महज 25 साल है, जिस उम्र में लोग अपनी सैलरी घूमने-फिरने और अपने शौक पूरे करने में उड़ा देते हैं. हालांकि जी ह्योन क्वाक ऐसा नहीं सोचती, उसने अपने फोकस बचत पर ही रखा. उन्हें 1 लाख 37 हज़ार रुपये की सैलरी मिलती थी. इतने में ही उसने 4 साल के अंदर 100 मिलियन वॉन यानि करीब 62 लाख रुपये बचा लिए. अब उसका दावा है कि दो साल के अंदर उसने फिर से 62 लाख रुपये बचा लिए हैं. उसने बताया कि पहले 4 साल में इतने पैसे बचाने के लिए मेहनत ज्यादा करनी पड़ी थी, लेकिन इस बार ये काफी आसान था.
न खाने-पीने पर खर्चा, न संवरने पर
जी ह्योन का कहना है कि वो 90 फीसदी तक अपनी सैलरी सेव कर लेती है और 10 फीसदी में खर्च चलाती है. उसका महीनेभर में भोजन पर खर्चा 8,400 वॉन यानि 523 रुपये है. इसके लिए वो डिस्काउंट कूपन और शानदार डील्स ढूंढ लेती हैं. वो पीने का पानी भी उबालकर पीती हैं, खरीदती नहीं. इतना ही नहीं बाकी लड़कियों की तरह सजने-संवरने या बाल कटाने के लिए वो पार्लर भी नहीं डातीं बल्कि खुद से ही सारे काम कर लेती हैं.