TMC सांसद एक्टर देव से ED ने 8 घंटे तक की पूछताछ, पशु तस्करी मामले में ये है आरोप

तृणमूल कांग्रेस के घाटल के सांसद और अभिनेता दीपक (देव) अधिकारी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आठ घंटे तक दिल्ली में ईडी कार्यालय में पूछताछ की. वह सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे और शाम सात बजे वह ईडी कार्यालय से बाहर निकले.

उन्होंने बाहर आकर मीडिया से कहा, ‘आप जितनी बार मुझे बुलाएंगे, मैं आऊंगा.’ हालांकि, तृणमूल के स्टार सांसद ने दावा किया कि उन्हें दोबारा ईडी के कार्यालय में नहीं बुलाया गया. उन्होंने कहा, ‘मैं मुस्कुराकर गया था, मुस्कुराकर लौटा हूं, मुझे और क्या चाहिए.’

हालांकि, घाटल से तृणमूल सांसद इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते थे कि ईडी अधिकारियों ने दिल्ली में लॉन्चिंग बिल्डिंग में देव से क्या सवाल पूछे, क्या उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए या नहीं.

ईडी ने टीएमसी सांसद से आठ घंटे तक की पूछताछ

उन्होंने कहा, यह बेहतर होगा अगर वे (ईडी) इस मामले को बताएं. बता दें कि देब को बुधवार को दिल्ली में ईडी कार्यालय में बुलाया गया था. सूत्रों के मुताबिक घाटल के सांसद को वित्तीय गबन से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसी तरह वह आज सुबह तय समय पर ईडी दफ्तर पहुंचे थे.

गौरतलब है कि देव को एक बार पहले भी कोलकाता स्थित सीबीआई दफ्तर में बुलाया गया था. उनके गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार इनामुल हक से जुड़े होने के आरोप लगे थे. हालांकि, तब देव ने आरोपों को खारिज कर दिया था. आज सुबह जब वह ईडी के कार्यालय में दाखिल हुए, तब भी घाटल सांसद से इस तामझाम के बारे में पूछताछ की गई. उन्होंने कहा कि वह इनामुल को नहीं जानते.

पशु तस्कर से पैसे लेने का लगा है आरोप

उन्होंने यह भी कहा, ‘मैंने किसी से एक भी रुपया नहीं लिया है. मुझे वह डर नहीं है. इसलिए जब भी बुलाया जाएगा मैं जाऊंगा.’ घाटल से स्टार सांसद ने कहा कि उन्हें जांच एजेंसी पर भरोसा है और जांच के हित में जब भी किसी मदद की जरूरत होगी, वह मदद के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी शूटिंग रद्द कर दी और जांच एजेंसी के सामने आ गए.

बता दें कि हाल में टीएमसी के सांसद लगातार सुर्खियों में रहे हैं. यह अटकलें थी कि टीएमसी सांसद इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन बाद में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी से मुलाकात के बाद उन्होंने अपनी राय बदल दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *